इंदौर में जरा सी गलती पड़ेगी भारी, फिर सील हो सकता है शहर

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 2:06 PM IST
  • इंदौर में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है. लेकिन प्रशासन ने इस दौरान सभी को सावधान रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. किसी प्रकार की लापरवाही होने पर जिले को वापस सील किया जा सकता है.
इंदौर में प्रशासन सख्त, कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर फिर से सील होगा शहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर. 1 जून से इंदौर जिला अनलॉक कर दिया गया है. लेकिन प्रशासन ने सबको कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है. साथ ही दुकानदारों को भी अपनी दुकान के बाहर गोला बनाने, सार्वजनिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है. अनलॉक होने के बाद किसी की जरी सी भी गलती भारी पड़ सकती है और शहर को फिर से सील किया जा सकता है.

कलेक्टर मनीष सिंह ने साफतौर पर कहा है कि अगर किसी दुकानदार ने कोवि़ड गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन नहीं किया, तो दुकानें सील कर दी जाएंगी. उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि कुछ दिन हमारी टीम दुकानों के बाहर गोले बनाने में सहायता करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी गतिविधियों में ज्यादा उल्लंघन पाया गया. तो जिला फिर से सील कर दिया जाएगा.

चलती ट्रेन में लड़की का गला काट हत्या, दूसरे यात्रियों को नहीं लगी भनक

कोरोना मरीजों को लेकर तमाम एक्सपर्ट संस्थानों की रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले दिनों में कोविड के नए केस सामने आते रहेंगे. आईआईटी कानपुर और हैदराबाद की एक स्टडी ने अनुमान लगाया है कि मध्य प्रदेश में 15 जून तक कोरोना के 1500 केस रोज आ सकते है.

कोरोना काल में CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने रद्द की 12वीं इंटर परीक्षा 2021

वहीं सेंटर फॉर मैथमेटिकल मॉडलिंग फॉर इनफेक्शियस डिजीज ने मध्य प्रदेश में कोरोना केस को लेकर अनुमान लगाया है कि 15 जून तक प्रदेश में 500 से 1400 तक कोरोना के नए केस रह सकते है. इसलिए यह वक्त सावधानी बरतने का है. कोरोना कर्फ्यू में मिली छूट के बाद भी लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. जिससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें