इंदौर जेल से फोटो के बाद अब जेलर का होली वीडियो भी वायरल
- शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद देर शाम जेलर का हुआ भोपाल तबादला शुक्रवार को सामने आए वीडियो में महिला कैदी नाचते नजर आईं तीन दिन पहले हनीट्रैप की आरोपी श्वेता जैन के साथ जेलर की फोटो वायरल हुई थी

इंदौर। तीन दिन पहले हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता जैन के साथ जेलर केके कुलश्रेष्ठ की फोटो वायरल होने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि शुक्रवार को जेलर का एक और वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया देर शाम आनन-फानन में जेलर का तबादला करते हुए उन्हें भोपाल शिफ्ट कर दिया गया.
बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. यह वीडियो पिछली होली का बताया जा रहा है जिसमें जिला जेल की महिलाएं होली खेल रही हैं और जेलर घूमते नजर आ रहे हैं.
महिलाओं द्वारा खेली जा रही होली का नजारा ले रहे जेलर के वायरल वीडियो ने देर शाम उनका तबादला तय कर दिया. शुक्रवार शाम को जेलर का भोपाल तबादला हो गया.
वीडियो वायरल करने वाले की मंशा क्या है यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि जहां पुरुष ढोली और जेलर घूम रहे थे, वहां हनी ट्रैप की आरोपी अन्य महिलाओं के साथ डांस कर रहीं थीं.
अब इस वीडियो को भी जांच में लाने की बात कही जा रही है. यह वीडियो 1 मिनट 34 सेकंड का बनाया गया है जिसमें होली खेलते हुए अन्य महिलाओं के साथ हनी ट्रैप की महिला भी शामिल है. सवाल यह है कि 1 मिनट 34 सेकंड का यह वीडियो आखिर किसने बनाया है. अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिल सका है.
जेलर ने वायरल वीडियो को लेकर दी सफाई
वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही जेलर ने अपनी सफाई पेश कर दी है. उन्होंने कहा कि मुझे फंसाने के लिए कुछ लोगों द्वारा इस तरह का वीडियो जारी किया जा रहा है.
यह वीडियो पूरी तरह फेक है. इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.
यह वीडियो मुझे फसाने के लिए कंप्यूटर के सहारे से तैयार किया गया है. जेलर ने कहा है कि वीडियो पिछले साल का है. कुछ चैनल कवरेज के लिए जेल आए थे.
इस वीडियो को वायरल कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे का कहना है कि जानकारी भोपाल मुख्यालय भेजी गई है. फिलहाल, वीडियो पुराना बताया जा रहा है.
जेलर कुलश्रेष्ठ का भोपाल में हुआ तबादला
तमाम गहमागहमी के बाद शुक्रवार शाम को जेल मुख्यालय से तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया. इसमें जिला जेल इंदौर के जेलर केके कुलश्रेष्ठ को भोपाल सेंट्रल जेल, जेलर मनोज चौरसिया को धार जिला जेल भेजा गया है.
वहीं कुलश्रेष्ठ की जगह पर ग्वालियर से जेलर आलोक वाजपेयी को इंदौर लाया गया है.
माना जा रहा है कि ये जेल की कलह को लेकर ही ट्रांसफर हुआ है. मनोज चौरसिया भी विवादों में रहे हैं. कुलश्रेष्ठ का फोटो वायरल होने से नाम चर्चाओं में आया है.
अन्य खबरें
इंदौर: यूनियन बैंक मैनेजर द्वारा किये गए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन गबन का खुलासा
इंदौर: अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की बात पर पति ने पत्नी को मूसल से पीटा
कोरोना से खौफ के साए में 400 दुकानदार, यशवंत प्लाजा में आते हैं सैकड़ो संक्रमित
इंदौर: नाइट कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन खत्म, बसें भी दौड़ेंगी