भोपाल अस्पताल हादसे के बाद इंदौर नगर निगम की कार्रवाई, 54 अस्पतालों को नोटिस जारी

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 10th Nov 2021, 5:22 PM IST
  • मध्यप्रदेश के भोपाल में कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा विंग में आग लगने से हुए हादसे के बाद प्रदेश समेत इंदौर में नगर निगम विभाग सतर्क हो गया है. इंदौर नगर निगम ने शहर के 54 अस्पतालों को नोटिस जारी कर फायर एनओसी और सेफ्टी को लेकर जानकारी मांगी है.
भोपाल अस्पताल हादसे के बाद इंदौर नगर निगम की कार्रवाई, 54 अस्पातालों को नोटिस

इंदौर. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलानेहरू अस्पताल में हुए हादसे के बाद राजधानी समेत प्रदेशभर में अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में इंदौरा नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही शहर में नगर निगम ने एक सिरे से सर्वे भी शुरू कर दिया है, जिसमें इमरजेंसी को लेकर क्या व्यवस्था अस्पताल के पास है यह चेक किया जाएगा.

बता दें कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार देर रात आग लग गई. जिसमें करीब 5 बच्चों की मौत हो गई.

करवाचौथ पर पत्नी को 10 हजार नहीं दिए, तो साले ने जीजा पर कटर से हमला किया

इन बिंदुओं को लेकर भेजा नोटिस

नगर निगम अधिकारियों अनुसार, अभी तक शहर के करीब 54 नर्सिंग होम और अस्पताल को फायर एनओसी और सेफ्टी को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें अस्पतालों से फायर एनओसी और सेफ्टी की जानकारी मांगी गई है. अस्पतालों को इस दौरान व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

IPL में तूफान मशीन कहे जाने वाले इंदौर के ये दो खिलाड़ी भारत की टी20 टीम में शामिल

शहर में नए सिरे से शुरू होगा सर्वे

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाटिल ने कहा कि भवन निरीक्षकों की तरफ से शहर के कई अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. साथ ही शहर में नए सिरे से सर्वे भी शुरू किया जाएगा. इसमें भवनों में इमरजेंसी के वक्त व्यवस्था क्या होगी इसकी जांच की जाएगी. साथ ही फायर सेफ्टी के लिए उपकरणों की एक्सापयरी डेट को भी जांचा जाएगा.

बता दें कि भोपाल अस्पताल हादसे में सबसे बड़ा कारण अस्पताल में काफी समय से एनओसी के साथ अस्पताल में लगने वाले फायर सेफ्टी को चेक नहीं किया गया था. जिसके चलते हादसा हुआ है. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को पद से हटाया गया, वहीं कई को निलंबित भी किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें