Sulli Deals ऐप बनाने वाले ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 11:22 AM IST
  • Sulli Deals APP: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'सुल्ली डील्स' ऐप के क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. वह ट्विटर पर मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने वाले गुप का सदस्य है.
Sulli Deals ऐप बनाने वाले ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार.( फोटो - ANI )

इंदौर. सुल्ली डील्स( Sulli Deals) ऐप बनाने वाले ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. इससे ट्वीटर पर मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल किया जाता था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) के डीसीपी(DCP) के. पी. एस. मल्होत्रा की टीम ने उससे गिरफ्तार किया है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की पर्सनल तस्वीरों को प्रयोग करके उनकी निलामी की बात कही जाती थी. हाल ही में 'बुली बाई' ऐप भी इस तरह की घटनाएं देखी गई, जिसके इसके निर्माता नीरज बिश्नोई को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

'बुली बाई' एप्लिकेशन की तरह ही ‘सुल्ली डील्स’ ऐप ने कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की उनकी सहमति के बिना तस्वीरें अपलोड कीं और उनके खिलाफ अनुचित टिप्पणी की गई. दोनों ऐप ने चोरी की गई तस्वीरों को नीलाम करने के लिए होस्टिंग प्लेटफॉर्म 'गिटहब' का इस्तेमाल किया गया. सुल्ली डील्स ऐप को पिछले साल लांच किया गया था.

वायरल वीडियो के बाद इंदौर में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने कहा है कि ठाकुर ने ही गिटहब पर 'सुली डील' के लिए कोडिंग की और ऐप को ट्विटर पर साझा किया. महिला की तस्वीर ट्वीटर पर साझा करने पर दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने जुलाई 2021 में सिल्ली डील्स ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें