इंदौर में शादी के बाद युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, करने लगा प्रताड़ित

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 5:12 PM IST
  • इंदौर में एक युवक द्वारा शादी के बाद अपनी पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए युवती के साथ मारपीट की, साथ ही उसकी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी.
इंदौर में शादी के बाद युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, करने लगा प्रताड़ित (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर की एक युवती से हैदराबाद के युवक द्वारा शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. युवक ने युवती से दुबई में शादी की थी. उसने कहा था कि वह युवती से धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा. लेकिन बाद में युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, युवक ने युवती को प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर युवती अपनी बेटी के साथ इंदौर वापस लौट आई.

युवती का कहना है कि दुबई से आने के बाद पति ने यहां भी परेशान करना शुरू कर दिया. इससे तंग आकर युवती ने पति के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करा दी. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी पति के खिलाफ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है. युवती ने बताया कि वह छह साल पहले दुबई की एक कंपनी में नौकरी करती थी. हैदराबाद का सलीम भी इसी कंपनी में नौकरी करता था. उसने युवती को झांसा दिया कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, लेकिन तुम्हारा धर्म परिवर्तित नहीं करवाउंगा.

जेल में नए कैदियों को बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन

सलीम ने कहा कि वह शादी के बाद भी देवी-देवताओं की पूजा कर सकती है. ऐसे में सलीम के बहकावे में आकर युवती ने शादी के लिए हां कह दी. लेकिन युवती के मुताबिक सलीम ने शादी के कुछ दिनों बाद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती ने बताया कि उसने इस बात को लेकर मना भी किया, जिसपर सलीम ने उसके साथ मारपीट करनी और उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. युवती ने बताया कि इंदौर आने के बाद सलीम भी हैदराबाद आ गया. उसने धर्म परिवर्तन को लेकर यहां भी दबाव बनाया और उसकी बेटी को मारने की धमकी दी.

झूला खोलते हुए रस्सी में फंसा 10 साल की बच्ची का गला, हुई मौत

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें