इंदौर: एयर एशिया 1 जून से फ्लाइट सर्विस करेगा बंद, कोरोना काल में पैसेंजर्स कम
- इंदौर में एयर एशिया ने अपनी फ्लाइट सर्विस को 1 जून से बंद करने का किया फैसला . एयरपोर्ट प्रबंधन को दिया नोटिस . दो माह में इंदौर से अपने सारे आपरेशन बंद करने की सूचना .
_1622366382063_1622366402874.jpeg)
इंदौर. तीन साल पहले धमाकेदार अंदाज में एयर एशिया ने इंदौर में अपना कामकाज शुरू किया था. कंपनी ने 2018 में इंदौर से दिल्ली के बीच उड़ान शुरू कर इंदौर से अपनी सेवा प्रारंभ की थी और बाद में यात्रियों का अच्छा रिस्पांस देखते हुए कंपनी ने दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरू और गोवा के लिए भी उड़ानें शुरू कर दी थी.
उस वक्त इंदौर से 92 उड़ानों का संचालन हुआ करता था और तब 12 उड़ानें एयर एशिया की होती थी. एयर एशिया कंपनी की गोवा उड़ान को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था. लेकिन अब कोरोना संकट के चलते एयर एशिया ने इंदौर से अपना कामकाज समेटना शुरू कर दिया है.
कोरोना के इलाज में फायदेमंद होगी फेविपिराविर टैबलेट, इंदौर में बननी शुरू
बता दे कि कोविड - 19 के दूसरे फेज के दौरान इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चलने वाली उड़ानों की संख्या कम हो गई है. ऐसे में अब निजी उड़ान कंपनी एयर एशिया अगले दो माह में इंदौर से अपना कामकाज समेट लेगी वही 31 मई से कंपनी अपनी उड़ानें बंद कर देगी. कुछ महीनों पहले गो एयर भी इंदौर से अपना कामकाज समेट चुकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक लाकडाउन और जनता कर्फ्यू के कारण उड़ानों के निरस्त होने से निजी उड़ान कंपनियां काफी घाटे में हैं. इस कारण कंपनियां अपना कामकाज सीमित कर केवल उन्ही स्थानों पर उड़ान सेवाएं संचालित कर रही है जहां से उन्हें मुनाफा मिल रहा है.
इंदौर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर होंगे शुरू, 6 जगहों पर मिलेगी सुविधा
एयर एशिया ने एयरपोर्ट प्रबंधन को नोटिस देकर दो माह में इंदौर से अपने सारे आपरेशन बंद करने की सूचना दी है . एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक देश की बड़ी एयरलाइंस में से एक एयर एशिया ने नियमानुसार दो माह पहले ही हमें सूचना दे दी है, लेकिन उम्मीद है कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो एयरलाइंस वापस इंदौर से आपरेशन शुरू करेंगी.
अन्य खबरें
कोरोना के इलाज में फायदेमंद होगी फेविपिराविर टैबलेट, इंदौर में बननी शुरू
इंदौर: SBI बैंक की ऐप से 12 लाख की रकम हड़पने का प्रयास, स्पेशल सेल की कार्रवाई
इंदौर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर होंगे शुरू, 6 जगहों पर मिलेगी सुविधा