इंदौर: आंध्र प्रदेश की महिला शहर में मांग रही थी भीख, पुलिस ने परिवार से मिलाया
- आंध्र प्रदेश से गुम हुई महिला को पुलिस ने उसके घरवालों से मिलवा दिया. आंध्रप्रदेश से गुम महिला 1200 किमी दूर इंदौर आ पहुंची. यहां वह सड़क किनारे गुजर बसर के लिए भीख मांगने लगी.

इंदौर पुलिस ने हाल ही में एक ऐसा काम किया है. जिसके बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. दरअसल आंध्र प्रदेश से गुम हुई महिला को पुलिस ने उसके घरवालों से मिलवा दिया. आंध्रप्रदेश से गुम महिला 1200 किमी दूर इंदौर आ पहुंची. यहां वह सड़क किनारे गुजर बसर के लिए भीख मांगने लगी. तुकोगंज पुलिस की नजर जब मालवा मिल चौराहे के पास बैठी महिला पर पड़ी तो उसका हुलिया देख उन्हें लगा कि वह कहीं बाहर की रहने वाली है. इस पर उन्होंने करीब 45 मिनट तक उससे बात की, लेकिन महिला की कोई बात उन्हें समझ नहीं आई. इस पर उन्होंने महिला को खाने के लिए रोटी दी तो उसने नहीं खाई.
हालांकि, कुछ देर बात करने के बाद उन्हाेंने उसे खाने के लिए चावल दिया तो उसने झट से उसे खाना शुरू कर दिया. इसको लेकर तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि जवान लोकेश गाथे और किशोर सांवलिया को मालवा मिल चौराहे के पास रोड किनारे एक महिला भिक्षावृत्ति करते दिखाई दी थी. महिला किसी दूसरे राज्य की लग रही थी. यह देख दोनों ने महिला से काफी देर तक बात की, लेकिन वह जो बोल रही थी, वह समझ नहीं आ रहा था. क्योंकि महिला हिन्दी की बजाय दक्षिण भारत की भाषा बोल रही थी. इसके बाद जवान उसे थाने ले आए. थाने पर महिला को फोन देकर परिजनों को कॉल करने को कहा. हालांकि महिला हर बार एक नंबर कम डॉयल कर रही थी. इस पर उसे कागज पेन दिया गया.
महिला ने लगाया आरोप दहेज में पति ने की 5 लाख की मांग, ना देने पर दिया तीन तलाक
इस पर महिला ने अपने भाई का सही नंबर लिखा. जिसके बाद पुलिस का परिजनों से संपर्क हो पाया. 16 घंटे के सफर के बाद महिला का परिवार इंदौर पहुंच गया. इस दौरान महिला से बात करने के लिए पुलिस ने एक अनुवादक भी बुलाया था. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम धनलक्ष्मी पिता गंज कुंदा रामना और पति का नाम कुंदन बताया. उसने बताया कि वह आंध्रप्रदेश की रहने वाली है। उसके पति ने एक दूसरी महिला को रख लिया है. इस कारण वह कुछ दिन पहले घर से निकल गई थी. पुलिस ने छोटे भाई से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वेयरवल्ली थाने में उन्होंने गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी. पता चला है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. शुक्रवार को पुलिस ने भाई और पति के सुपुर्द उसे कर दिया.
अन्य खबरें
महिला ने लगाया आरोप दहेज में पति ने की 5 लाख की मांग, ना देने पर दिया तीन तलाक
इंदौर: मंडी घोटाले मामले में प्रशासन विभाग के उप सचिव का गिरफ्तारी वारंट जारी
इंदौर में बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर मार्च में होगी सुनवाई
इंदौर: लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां जलकर हुई खाक