गरबा कार्यक्रम में 'ब्लू है पानी पानी' बजने पर बजरंग दल का बवाल, आयोजक पर FIR

Swati Gautam, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 5:27 PM IST
  • इंदौर में हो रहे गरबा कार्यक्रम को अचानक बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रुकवा दिया. बजरंगदल का आरोप है कि कार्यक्रम में आज ब्लू है पानी पानी और कई ऐसे अश्लील फिल्मी गानों पर युवक युवतियां डांस कर रहे थे. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने आयोजक पर केस दर्ज कर लिया है.
इंदौर: बजरंग दल ने रुकवाया गरबा प्रोग्राम, कहा- अश्लील गानों पर हो रहा था डांस, आयोजक पर केस दर्ज (file photo)

इंदौर. लवकुश चौराहे के पास बंधन गार्डन में शनिवार को गरबा आयोजन किया जा रहा था जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए यह कार्यक्रम रुकवा दिया. उनका आरोप है कि कार्यक्रम में गरबे की आड़ में आज ब्लू है पानी पानी जैसे अश्लील गानों पर युवक-युवतियां थिरक रहे थे. कार्यक्रम के आयोजक निखिल ने हिंदूवादी नेताओं से माफी भी मांगी. मौके पर ही पुलिस पहुंच गई और आयोजक को थाने ले गई.

मामला हीरा नगर है. जानकारी अनुसार इस गरबे कार्यक्रम का नाम फैशन स्टूडियो रखा गया था जिसमें कई युवक युवतियां शामिल हुए थे. रात के समय बजरंग दल के पदाधिकारी तनु शर्मा, उत्तम वाडिया को भनक लगी की कार्यक्रम में युवक युवतियां अश्लील गानों पर डांस कर रहे हैं. उन्होंने गरबे कार्यक्रम ने चुपके से पहले वीडियो बनाए फिर अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर आयोजन बंद करवा दिया. उसी दौरान कार्यक्रम के आयोजक निखिल ने उनसे काफी माफी मांगी लेकिन इतने में पुलिस मौके पर जा पहुंची.

भीड़ ने लड़की से जबरन उतरवाया बुर्का, चेहरा दिखाने को किया मजबूर

TI सतीश पटेल ने बताया कि किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ हिंदूवादी नेता कार्यक्रम में पहुंचे हैं और कार्यक्रम रुकवा दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजक निखिल को थाने ले आई. थाने में आयोजक निखिल से फैशन स्टूडियो के नाम से कराए जा रहे प्रोग्राम को लेकर अनुमति की जानकारी मांगी गई, जो उसके पास नहीं थी. जिसको लेकर निखिल पर 188 के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मौके पर बड़ी संख्या में युवक-युवती मौजूद थे और वहां बिलकुल भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें