बेंगलुरु हिंसा: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले इतनी बड़ी हिंसा कोई बड़ी साजिश
- इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बेंगलुरु में हुई हिंसा पर बड़ा बयान दिया. विजयवर्गीय बोले कि फेसबुक पोस्ट से इतनी बड़ी हिंसा फैलने के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. कर्नाटक सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए.

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने इंदौर में आज पहले तो बेंगलुरू हिंसा को लेकर कर्नाटक सरकार को सलाह दी और कहा कि इस हिंसा की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए. फेसबुक की पोस्ट से इतनी बड़ी साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के पिछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है.
वहीं पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. कोविड-19 और पिछले दिनों आए तूफान में नागरिकों को स्वास्थ्य और दूसरी सेवाएं देने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. पूरे राज्य में अराजकता फैली हुई है. विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोगों का आत्मविश्वास कम हो गया है. वहां कोरोना से कम और डर से ज्यादा मौतें हो रही हैं. राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है. लोग अब ये मानने लगे हैं कि कोराेना होने पर वे बच नहीं पाएंगे।
अन्य खबरें
एमबीबीएस, बीडीएस को छोड़कर अन्य परीक्षाएं होगी कोरोना गाइडलाइन से
इंदौर के पुलिस जवान की करतूत, ऑनलाइन वसूली रिश्वत राशि
इंदौर के शहीद देवेंद्र पाल की पत्नी, टीआई यशवंत की बेटी को मिली सरकारी नौकरी
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस पर बीस साल बाद 26 कैदियों को जेल से मिली आजादी