सावधान: घर आया डिलीवरी बॉय लुटेरा तो नहीं! इंदौर का ये मामला उड़ा देगा आपके होश

Jayesh Jetawat, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 4:52 PM IST
  • घर पर आया डिलीवरी बॉय लुटेरा भी हो सकता है. इंदौर पुलिस ने ऐसे ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सामान डिलीवर करने घरों में जाते और फिर नकली पिस्टल से डराकर लूट की वारदात को अंजाम देते.  
इंदौर में लूट की वारदात करने वाले डिलीवरी बॉय गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर: अगर आपके घर अक्सर सामान की डिलीवरी होती है, तो सावधान रहने की जरूरत है. आपके घर डिलीवरी बॉय के भेस में कोई लुटेरा भी दरवाजा खटखटा सकता है. इंदौर पुलिस ने ऐसे ही कुछ लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जो सामान डिलीवर करने लोगों के घरों में जाते, नकली पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देते. पुलिस ने 3 जनवरी को सिंगापुर ग्रीन व्यू प्रीमियम सोसायटी में हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है.

इंदौर पुलिस ने इस वारदात में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में बतौर डिलीवरी बॉय काम करते हैं. 3 जनवरी को दोपहर में आरोपी सोसायटी में स्थित एक घर में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का बैग टांगकर पहुंचे.

 उन्होंने पार्सल के लिए आवाज लगाई. जब महिला घर से बाहर आई, तो बदमाश पिस्टल दिखाकर अंदर घुस गए. घर में एक बच्चा भी मौजूद था. उसे मारने की धमकी देकर महिला को चुप करा दिया और घर में मौजूद कीमती सामान, जेवरात और नकदी लूट ली. लुटेरों ने जाते समय महिला को बाथरूम में बंद कर दिया. फिर मौके से फरार हो गए.

सुल्ली डील्स मामलाः आरोपी की गिरफ्तारी पर पिता का बयान, कहा- मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है

पुलिस ने जांच कर इस लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये इंदौर के महेश यादव नगर, नंदानगर, मयूर नगर, सुमन नगर और हीना पैलेस कॉलोनी के निवासी हैं. ये डिलीवरी बॉय की नौकरी करते और मौका देखकर ऐसे घरों में वारदात को अंजाम देते जहां आसानी से लूट की जा सके. उन्होंने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ 4 लाख रुपये का सामान जब्त किया है. जांच में पता चला कि लुटेरों में से एक महिला के घर के पास ही रहने वाला था. पुलिस ने ये भी बताया कि जिस पिस्टल से वे लोगों को डराते हैं, वो नकली है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें