बाइक सवार बदमाशों ने महिला डॉक्टर को गिराया, वेंटिलेटर के सहारे सांसे, बचने की उम्मीद एक प्रतिशत
- इंदौर में बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर संगीता पाटिल का पर्स लूटने की कोशिश की. छीना-झपटी में वह गिर गई, जिससे महिला डॉक्टर से सिर पर गंभीर चोट आई है. महिला कोमा में है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

इंदौर. इंदौर में रोजाना लूटपाट-छीनझपट का मामला सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही इसे लेकर फटकार लगाते हुए पुलिस को जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात किया है. लेकिन इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंदाज देकर निकल जाते हैं. शनिवार रात विजय नगर थाने से चंद कदम की दूरी पर लूटपाट की घटना का मामला सामने आया है.
बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर महिला संगीता पाटिल का पर्स लूटने की कोशिश. पर्स खींचते हुए बदमाशों ने उन्हें स्कूटी से गिरा दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ी. महिला के सिर से खून बहना लगा और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे देख बदमाश डर कर वहां से फरार हो गए.
इंदौर में ATM टेम्पर कर बदमाशों ने ग्राहकों के लाखों रूपए उड़ाए, हरियाणा के गिरोह पर शक
आनन फानन में बेटी निहारिका जो घटना के वक्त महिला के साथ थी, उन्हें लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया. महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया की, उनसे सिर पर गंभीर चोट आई है और सिर में कई फ्रैक्टर हैं. कंधे की भी एक हड्डी टूट गई है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. महिला अभी कॉमा में है.
घायल महिला डॉक्टर की बेटी निहारिका के दोस्त ने बताया कि , घटना की जानकारी के बाद रात 3 बजे पुलिस ने बयान लिया और चली गई. वहीं घायल महिला का इलाज कर रहे डा. दीपक कुलकणी ने बताया कि, डा. संगीता पाटिल की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है और अंदरूनी चोटें ज्यादा हैं. बचने की उम्मीद एक प्रतिशत है, फिर भी हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.
अन्य खबरें
इंदौर में ATM टेम्पर कर बदमाशों ने ग्राहकों के लाखों रूपए उड़ाए, हरियाणा के गिरोह पर शक
पेट्रोल डीजल आज 13 सितंबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में तेल के दाम स्थिर
इंदौर MLA आकाश विजयवर्गीय के बर्थडे पर कोविड प्रोटोकॉल तार-तार, सजा मंच, निकाली रैली
इंदौर में अपराध को खत्म करने सड़कों पर उतरेंगे बड़े अफसर, ASP ने बाइक पर गश्त देकर की शुरुआत