बाइक सवार बदमाशों ने शराब के लिए की वृद्धा से लूटपाट, हुए गिरफ्तार
- इंदौर में सब्जी बेचकर अपने घर लौट रही महिला से बदमाशों द्वारा पैसे लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है. बदमाश महिला से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाने वाली महिला से बदमाशों द्वारा शराब के लिए पैसे मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अड़ीबाज सब्जी का ठेला लगाने वाली वृद्ध महिला ने शराब पीने के लिए रुपए मांग रहे थे. वहीं, जब महिला ने उन्हें पैसे देने से इंकार किया तो उन्होंने महिलाओं के साथ छीना-झपनी करना शुरू कर दिया. पैसे न मिनले पर अड़ीबाज महिला को धमकाते हुए वहां से भाग गए.
पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन्ही में शामिल एक आरोपी पर पहले से ही धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था. इस मामले के बारे में बात करते हुए थाना प्रभारी आरएन भदौरिया ने बताया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सब्जी बेचने वाली एक महिला से बीते रविवार की रात तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा पैसे मांगने की कोशिश की गई. अड़ीबाज महिला से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे थे. इसका महिला ने विरोध किया तो उन्होंने छीनाझपटी शुरू कर दी.
DSP ने पुश्तैनी घर में की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव
इस घटना के बाद महिला ने जानकारी अपने परिवार को दी. साथ ही इस बात की शिकायत उन्होंने थाने में भी दर्ज कराई. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें रितिक, संजय और मनीष शामिल है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋतिक पर पहले से ही हत्या जैसे गंभीर अपराध का मामला दर्ज है. इसके अलावा पकड़े गए दोनों अन्य आरोपियों के भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
MP में शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने भाजपा को लिखी चिट्ठी, दिए सुझाव
अन्य खबरें
शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद, बीच-बचाव करने आए शख्स की पीट-पीटकर हत्या
पेट्रोल पंप पर युवती को घूरने को लेकर हुआ विवाद, पंपकर्मी को मारी गोली
पड़ोसी का मोबाइल पत्नी के पास देख भड़का पति, गलतफहली में किया हमला
DSP ने पुश्तैनी घर में की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव