बर्ड फ्लू : बैन के बावजूद इंदौर के होटलों में परोसी जा रही चिकन से बनी डिशेस

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 2:48 PM IST
  • इंदौर में शनिवार को 14 और पक्षियों की जान गई. अब जिलेभर में मृत पक्षियों की संख्या 262 तक पहुंच गई है. कौवों के साथ बगुला और कोयल भी मृत मिले हैं. पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार, इंदौर के पोल्ट्री फार्म में किसी पक्षी या मुर्गियों में अभी संक्रमण नहीं मिला है.
रेस्टोरेंट से चिकन से बनी सामग्री ले जाती नगर निगम की टीम

इंदौर. बर्ड फ्लू के मद्देनजर इंदौर में बैन होने के बावजूद होटलों में चिकन से बनी डिशेस परोसी जा रही है. नगर निगम द्वारा नॉनवेज और अंडे की दुकानों पर कार्रवाई करने के बाद शनिवार को नानवेज होटलों पर पहुंची. निगम की टीम ने दिल्ली दरबार, पंजाबी जायका, मां कालका, फ्रेश मटन एंड चिकन शॉप, मां कृपा चिकन शॉप, दिल्ली दरबार सहित शहर के कई नॉन वेज रेस्टॉरेंटस पर पहुंची. यहां ज्यादातर रेस्टॉरेंटस में निगम की टीम को चिकन से बनी डिशेस और फ्रीज में रखा चिकन मिला. 

टीम ने रेस्टॉरेंट्स से सारा नॉनवेज जब्त कर लिया और उसे नष्ट करने के लिए साथ लेकर गई. गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर ने इंदौर में बर्ल्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए एक सप्ताह के लिए इंदौर समेत जिले में मुर्गा-मुर्गी और अंडे या इससे बनी सामग्री को बचने पर रोक लगा दी है. इसके बाद से ही निगम की टीम लगातार दबिश देकर सामग्री जब्त कर रही है. बर्ड फ्लू का असर शहर के साथ बाहरी सीमाओं में भी देखने को मिलने लगा है. शनिवार को 14 और पक्षियों की जान गई थी, इसमें डेली कॉलेज के अलावा खंडवा रोड स्थित शुभदीप कॉलेज परिसर में मृत नौ कौवे भी शामिल हैं. इन्हें मिलाकर अब जिलेभर में मृत पक्षियों की संख्या 262 तक पहुंच गई है. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए नगर निगम की टीम ने भी सुबह से मोर्चा संभाल लिया और कई रेस्टॉरेंटस में पहुंचकर चिकन और अंडे जब्त कर नष्ट किए. 

इंदौर : तेज रफ्तार ने ली एमबीए छात्र की जान, बाल-बाल बचे चार लोग

कौवों के साथ बगुला और कोयल भी मृत मिले हैं. पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी 23 मृत पक्षी मिले थे. टीम ने आजाद नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चिकन-अंडे की दुकान बंद करवाई. पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. पी. के. शर्मा ने बताया कि यह मुर्गियां हरियाणा से मक्सी होते हुए इंदौर लाई गई थी. यहां के पोल्ट्री फार्म में किसी पक्षी या मुर्गियों में संक्रमण नहीं मिला है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें