इंदौर में बर्ड फ्लू की दस्तक, 50 कौवों की मौत, मध्य प्रदेश हाई अलर्ट पर

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 1:08 PM IST
  • 2 कौवों में मिला बर्ड फ्लू वायरस. इंदौर की दिल्ली कॉलेज परिसर में पिछले तीन-चार दिनों के दौरान एक के बाद एक लगातार कौवों की मौत हो रही है. अब तक करीब 50 कौवे मृत पाए गए हैं. बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन, स्वास्थ्य के साथ साथ वन विभाग को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है.
मृत पाए गए कौवे

इंदौर. एक तरफ जहां लोग करीब साल भर से कोरोना से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. अकेले इंदौर में ही लगभग 50 कौवे संदेहास्पद अवस्था में अचानक मृत पाए गए हैं, जिनमें से 2 कौवों में बर्ड फ्लू वायरस पाया गया है. इंदौर की दिल्ली कॉलेज परिसर में पिछले तीन-चार दिनों के दौरान एक के बाद एक लगातार कौवों की मौत हो रही है. इस अवधि के दौरान ही करीब 50 कौवे मृत पाए गए हैं. इनकी जांच करवाने पर दो मृत कौवों में बर्ड फ्लू यानी इनफ्लुएंजा पाया गया है. 

पशु चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर डॉ. आरके रोकड़े ने बताया कि यह खबर आने के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले दिनों कई सारे कौवे लगातार मरे हुए पाए गए हैं. यहां भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका प्रबल है. मध्य प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन, स्वास्थ्य के साथ साथ वन विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. साथ ही कहा है कि तीनों विभाग एक ज्वाइंट टीम बनाकर बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए उपाय तलाशे और तीनों विभाग प्रभावित जिलों पर नजर रखें. एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) वायरस बर्ड फ्लू के नाम से पॉपुलर है. इस खतरनाक वायरस का संक्रमण इंसानों और पक्षियों को अधिक प्रभावित करता है.

शमशान में अंतिम क्रिया का इंतजार कर रहे शव को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए

यह बरतें सावधानियां : मरे हुए पक्षियों से दूर रहें. अगर आस-पास किसी पक्षी की मौत हो जाए तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें. जिस जिले में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं, वहां के निवासी नॉनवेज से दूरी बनाकर रखें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें