MLA रमेश मेंदोला ने दी अमिताभ बच्चन को सलाह, कहा- आप न करें गुटखे और पान मसाले का प्रचार
- भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन को पान मसाला और गुटखे का विज्ञापन नहीं करने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पर भी प्रहार किया है. इससे पहले उन्होंने आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरुख खान पर भी तीखी टिप्पणी की थी.

इंदौर: भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एक बार फिर से बॉलीवुड के सितारे पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने ट्वीट कर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन को पान मसाला और गुटखे का विज्ञापन नहीं करने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह पर भी प्रहार किया है. इससे पहले उन्होंने आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरुख खान पर भी तीखी टिप्पणी की थी.
दरअसल, आज यानी शनिवार को हिंदुस्तान अखबार के फ्रंट पेज पर एक विज्ञापन आया है. इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह एक साथ नजर आ रहें हैं. दोनों के हाथ में कमला पसंद पान मसाला का एक एक रैपर है. विज्ञापन में लिखा हुआ है कि,' दोनों के अलग है रंग पर दोनों का एक अनोखा है स्वाद'. अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह के इस पान मसाला विज्ञापन पर रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर लिखा कि, 'रणवीर चाहे कुछ भी करें, पर सर @SrBachchanजी आप तो गुटखे और पान मसाले का प्रचार न करें’.
इंदौर: रियल स्टेट कर्मचारी की हत्या का खुलासा, लूट के इरादे से वारदात को दिया था अंजाम
बता दें कि रमेश मेंदोला ने इससे पहले आर्यन खान ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर तीखा हमला किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, 'शाहरुख खान दुनिया के अकेले ऐसे पिता होंगे जो चाहते थे कि उनका बेटा ड्रग्स ले और दुनिया का हर बुरा काम करें.' मालूम हो कि विधायक रमेश मेंदोला बॉलीवुड सितारों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं.
रणवीर चाहे कुछ भी करे पर सर @SrBachchan जी आप तो गुटखे और पानमसाले का प्रचार ना करें।
— Ramesh Mendola (@Ramesh_Mendola) October 9, 2021
🙏 pic.twitter.com/hdu3RWcyKm
अन्य खबरें
इंदौर: रियल स्टेट कर्मचारी की हत्या का खुलासा, लूट के इरादे से वारदात को दिया था अंजाम
इंदौर: युवती ने मांगी लिफ्ट फिर बाइक सवार दो बदमाशों के साथ युवक को मारी चाकू, मौत
पेट्रोल डीजल आज 9 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बढ़े दाम