अयोध्या व काशी के बाद अब मथुरा में बने भव्य मंदिर- हेमा मालिनी

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 10:45 AM IST
  • इंदौर में बीजेपी सासंद हेमा मालिनी को हरि सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद उनके संसदीय क्षेत्र मथुरा को भी अन्य मंदिरों की तरह भव्य मंदिर की सौगात मिलनी चाहिए.
बीजेपी सांसद ने उम्मीद जताई कि मथुरा को भी अन्य मंदिरों की तरह भव्य मंदिर की सौगात मिलेगी.

इंदौर. बीजेपी सासंद हेमा मालिनी एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी को हरि सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही देश के जाने माने बांसुरी वादक पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया व शास्त्रीय गायिका पद्मभूषण बेगम परवीन सुलताना को भी हरि सम्मान से सम्मानित किया गया. बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह उनका पसंदीदा शहर है. उन्होंने कहा कि यहां से यह राज जानकर ही जाएंगी कि आखिर यह शहर हर बार शहर स्वच्छता में पहले नंबर पर कैसे आता है.

बीजेपी सांसद ने उम्मीद जताई कि अयोध्या और काशी के बाद उनके संसदीय क्षेत्र मथुरा को भी अन्य मंदिरों की तरह भव्य मंदिर की सौगात मिलेगी. उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि मथुरा में मंदिर को इसी तरह भव्य तरीके से सुशोभित किया जा सकता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण की संकल्पना को आकार मिला. अब काशी में भी ऐतिहासिक बदलाव हो चुका है. उन्होंने इस बात को दोहराया कि अयोध्या और काशी की तरह अब मथुरा में भी बदलाव होना चाहिए.

इंदौर में तीन दोस्तों ने मिलकर किया स्कूल फ्रेंड का गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि श्रीकृष्ण तो खुद प्रेम के पर्याय हैं. इसलिए मथुरा में कार्य और जल्द होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'प्रेम और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के सांसद होने के नाते मैं कहूंगी कि भव्य मंदिर होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि एक मंदिर पहले से ही है और मोदी जी द्वारा विकसित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह इसका सुंदरीकरण किया जा सकता है और गंगा नदी को सीधे मंदिर से देखा जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें