कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, मामले के बाद 10 कैदी दूसरी जेलों में ट्रांसफर
- इंदौर के आजाद नगर में स्थित जिला जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. ऐसे में जेल में कैद 10 कैदियों को अब दूसीर जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल मुख्यालय ने आदेश दिये हैं कि जेलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद ही कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाएगा.

इंदौर के आजाद नगर में स्थित जिला जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. ऐसे में जेल में कैद 10 कैदियों को अब दूसीर जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है. इस मामले को लेकर जेल मुख्यालय ने आदेश दिये हैं कि जेलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद ही उन कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दो गुटों में खूनी संघर्ष इंदौर की जेल में बीते 23 जनवरी को हुआ था.
इंदौर जेल में ड्रग तस्कर इमराज का जेल के अंदर ही तस्कर सलमान लाला के गुट के साथ संघर्ष हो गया था. इस संघर्ष के बीच ही कई लोग घायल भई हो गए थे. ऐसे में मामले को लेकर जिला मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये थे, साथ ही सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने जेल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी दी थी. बताया जा रहा है कि संघर्ष वाले दिन ही जेल अधीक्षक ने एक जवान को भी सस्पेंड कर दिया था और इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई थी.
इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग
जेल मं हुए इस मामले को ध्यान में रखते हुए अब जेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है, साथ ही कुछ कैदियों को दूसरे संभाग की जेलों में भी भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक खूनी संघर्ष में शामिल 10 से अधिक कैदियों को सागर, ग्वालियर, सतना, रीवा, मुरैना जैसी जेलों में शिफ्ट कर दिया है, ताकि आगे इन दोनों गुटों के बीच किसी तरह का कोई झगड़ा दोबारा न हो. जेल के मुख्यालय ने यह आदेश दिया है कि पर्याप्त सुरक्षा होने पर ही कैदजियों की शिफ्टिंग वहां की जाए.
अन्य खबरें
इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग
पेट्रोल डीजल आज 8 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी मंडी थोक रेट
MPPEB ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एग्जाम 2020 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड