KRK के ट्वीट पर भड़के बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने किया मानहानि केस, ये है विवाद
- बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंदौर में केआरके के नाम से मशहूर विवादित क्रिटिक कमाल राशिद खान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है. केआरके ने द फैमिली फैन में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ बटोर रहे मनोज बाजपेयी के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था.

इंदौर. द फैमिली मैन से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. एक्टर ने इंदौर में क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की माने तो केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्विट किया था, जिसके बाद जाकर एक्टर ने ये बड़ा कदम उठाया है. खुद इस बात की जानकारी एक्टर के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अभिनेता के वकील परेश एस जोशी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि एक्टर मनोज बाजपेयी की तरफ से अदालत के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की है. इसके अंदर केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की बात कही है.
EPFO: 31 अगस्त तक अपने PF अकाउंट से करवा लें आधार कार्ड लिंक, हो सकता ये नुकसान
इसके अलावा वकील ने ये भी कहा कि शिकायत में ये आरोप भी लगा है कि 26 जुलाई को केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्विट किया था, जिसके चलते एक्टर की छवि इंदौर के फैंस के बीच खराब हुई है.
वकील के मुताबिक इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर के कोर्ट में एक्टर मंगलवार को पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपना बयान इस केस को लेकर दर्ज किया था. अब इस केस की अगली सुनवाई 4 सितंबर को है. रिपोर्ट की माने तो द फैमिली मैन के रिलीज होने के बाद भी केआरके ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने 26 जुलाई को फैंस से इसे न देखने के लिए अनुरोध किया था. साथ ही मनोज को गंजेड़ी, चरसी तक कहा था.
अन्य खबरें
56 की उम्र में फिर दूल्हा बने प्रकाश राज, पत्नी पोनी वर्मा से की दोबारा शादी
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल
प्रियंका पंडित का दावा: वायरल हुई प्राइवेट वीडियो में मैं नहीं कोई और