सलमान की शादी कब होगी ? इंदौर में चाचा ने खोल दिया राज, बोले- पठान का बच्चा....

Somya Sri, Last updated: Mon, 3rd Jan 2022, 10:28 AM IST
  • सलमान खान के चाचा नईम खान ने कहा कि पूरे परिवार की इच्छा है कि सलमान खान शादी करके अपने परिवार बसाएं. उन्होंने कहा कि सलमान पठान का बच्चा है और पठान का बच्चा हमेशा जवान रहता है, इसलिए वो शादी कभी भी कर सकते हैं.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (फाइल फोटो)

इंदौर: हाल ही में बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी की खबरों खूब चर्चा में थी. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान की शादी को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई थी. इसका कारण यह था कि एक समय सलमान खान और कैटरीना कैफ रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ साल पहले दोनों अलग हो गए थे. हालांकि कैटरीना की शादी के बाद सलमान की शादी को लेकर माहौल ठंडा ही हुआ था कि अब उनके चाचा ने फिर से भाईजान की शादी को लेकर बात छेड़ दी है. सलमान खान के चाचा नईम खान ने कहा कि पूरे परिवार की इच्छा है कि सलमान खान शादी करके अपने परिवार बसाएं.

56 साल के हो गए सलमान खान

मालूम हो कि बॉलीवुड के दंबग सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 56 वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने 27 दिसंबर को धूमधाम के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सलमान ने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपना जन्मदिन मनाया. जन्मदिन का जश्न देर रात तक चला इसमें मेहमानों से लेकर सलमान ने भी खूब मस्ती की. इसके बाद से उनके चाचा ने उनकी शादी की बात छेड़ दी है. सलमान खान के चाचा नईम खान ने कहा कि पूरे परिवार की इच्छा है कि सलमान खान शादी करके अपने परिवार बसाएं. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सलमान पठान का बच्चा है और पठान का बच्चा हमेशा जवान रहता है, इसलिए वो शादी कभी भी कर सकते हैं.

मिस्र में SRK फैन ने की भारतीय महिला की मदद, कहा-'शाहरुख के देश से हो इसलिए भरोसा है'

सलमान से बहुत लगाव है मेरा- नईम खान

नईम खान ने कहा कि, "बचपन में सलमान बहुत शरारती थे, दिनभर उछल कूद करना, पेड़ों पर चढ़ना और साइकल चलाना यही उनका काम था, जब उनके भाई मुंबई शिफ्ट हो गए तो गर्मी की छुट्टियों में सलमान इंदौर आते थे, तीनो चारों भाई खूब मस्ती करते थे." उन्होंने आगे कहा कि, " हम उन्हें घूमाने के लिए शिवाजी पार्क ले जाया करते थे, दोपहर में उनको कमरे के अंदर बंद करके रखते थे, और शाम 5 बजे ही घर से बाहर निकलने देते थे, क्योंकि गर्मी बहुत तेज होती थी, उनको अपने साथ सुला लेते थे वो बार बार पूछते थे, चाचा 5 बज गए क्या बाहर खेलने जाना है, इस तरह उनका मेरे से बहुत लगाव था."

सलमान पठान का बच्चा है- नईम खान

नईम खान ने कहा कि, " अब वे 56 साल के हो गए हैं मेरी दुआ है कि वो सेंचुरी मारे, लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि वो अब जल्द शादी कर लें, क्योंकि उसके छोटे भाइयों और बहन के बच्चे तक जवान हो गए हैं. ऐसे में सलमान को पीछे रहना ठीक नहीं." उन्होंने कहा कि, " सलमान पठान का बच्चा है और पठान का बच्चा हमेशा जवान रहता है, इसलिए वो शादी कभी भी कर सकते हैं. पूरे परिवार की इच्छा है कि शादी करके अपने परिवार बसाएं."

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें