इंदौर: सफाई में लगी निगमकर्मी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, ड्राइवर फरार

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Nov 2020, 6:19 PM IST
  • इंदौर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. दरअसल, रविवार रात शास्त्री ब्रिज पर हादसे में नगर निगम की एक महिला कर्मचारी की कार की टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
नगर निगम के महिला कर्मचारी को कार ने मारी टक्कर, हुई मौत

इंदौर.इंदौर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. दरअसल, रविवार रात शास्त्री ब्रिज पर हादसे में नगर निगम की एक महिला कर्मचारी की कार की टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. बता दें, महिला रात की शिफ्ट में काम कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम शकुनबाई है. 40 साल की शकुनबाई लसूडिय़ा मोरी में रहती थी. शकुनबाई की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम छा गया है.

इंदौर: रात में भटक रही थी 72 साल की बुजुर्ग महिला, पुलिस ने पोते से मिलवाया

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला उछलकर गिरी और सिर में लगी चोट के कारण उसकी मौत हो गई. साथियों द्वारा उसको अस्पताल भी ले जाया गया था, लेकिन वह उसे बचा नहीं पाए. महिला के साथ मौजूद कर्मचारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात को करीबन 10 से 15 लोगों की टीम शास्त्री ब्रिज के पास सफाई कर रही थी. शकुनबाई भी वहां पर काम कर रही थी. इसी दौरान एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ लेकर आया और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से महिला उछलकर नीचे गिरी. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर इक्ट्ठा हो गए.

वहीं, कार का ड्राइवर मौका देख अपने गाड़ी को छोड़कर वहां से भाग गया. पुलिस ने साथी कर्मचारियों का बयान दर्ज लिया है और आरोपी की ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें