बाइक से इंदौर लौट रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो युवक घायल
- सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अचानक मोड़ी बाइक. पीछे से तेजगति से आ रही कार ने चपेट में लिया. बुरी तरह जख्मी युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
_1604673208122_1604673216050.jpg)
इंदौर: पीथमपुर से पुताई का काम खत्म कर एक ही बाइक से देर रात घर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. युवक जब राऊ क्षेत्र में पहुंचे तो अचानक एक तेज रफ्तार वाहन सामने आ गया। उससे बचने के चक्कर में इन्होंने अचानक बाइक को मोड़ा तो पीछे से तेजगति से आ रही कार ने इन्हें चपेट में ले लिया. बुरी तरह जख्मी युवकों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार हादसा देर रात राऊ थाना क्षेत्र के नेहरू नगर मोड़ के पास हुआ। घायलों में से एक बैतूल के मूलनिवासी कमलेश पिता बाबूलाल साहू निवासी ओमेक्स सिटी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कमलेश ने बताया कि गुरुवार सुबह वह रोबोट चौराहे पर मजदूरी के लिए खड़ा था. यहां से एक ठेकेदार के साथ वह और उसका दोस्त गंगाराम पुताई के लिए पीथमपुर गए थे. रात में काम निपटाकर वे तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे.
14 टेबलों पर 10 को होगी सांवेर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
नेहरू नगर के पास सामने से आए एक वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह, अयूब और गंगाराम गिरकर घायल हो गए. सूचना के बाद एंबुलेंस 108 ने तीनों को अस्पताल भिजवाया, जहां अयूब ने दम तोड़ दिया.
अन्य खबरें
एसजीएसआइटीएस इंदौर : बी फार्मा, एमइ, एमटेक और एमबीए की बची सीट पर प्रवेश 11 से
जीतू सोनी का इंदौर स्थित होटल होगा नीलाम, बैंक ने की घोषणा