इंदौर से इन शहरों की उड़ानें निरस्त, चेन्नई और चंडीगढ़ की फ्लाइट हुई बंद
- कोरोना के चलते इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों के यात्रा नहीं करने से छह शहरों से रोजाना कनेक्शन टूट गया है. वहीं चेन्नई और चंडीगढ़ के लिए बंद ही हो गई है.

इंदौर. देश में घटते कोरोना के मामलों और बढ़ते हवाई यात्रियों के बाद भी उड़ानों का निरस्त होना बंद नहीं हुआ है. कोरोना के चलते इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों के यात्रा नहीं करने से छह शहरों से रोजाना कनेक्शन टूट गया है. वहीं चेन्नई और चंडीगढ़ के लिए बंद ही हो गई है. यात्री कुछ बुकिंग प्लेटफार्म से सीट बुक कर रहे है, तो उड़ानें निरस्त हो जा रही हैं. जबकि इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा. एयर लाइंस ने यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया है, लेकिन आखरी दूसरे शहरों से होकर यात्रा पूरी करने के लिए यात्रियों को ज्यादा दुगने से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है. यह स्थिति एयरपोर्ट पर रोजाना बन रही है.
ट्रेवल एजेंटों के अनुसार इंदौर से चेन्नई की सीधी उड़ान बंद हो गई है. अब यह उड़ान वाया रायपुर हाे गई है. चंडीगढ़ की उड़ान भी बंद हो गई है. जबकि जबलपुर की उड़ान जो पहले रोजाना थी, वह अब सप्ताह में तीन दिन हो गई है. इसके अलावा सूरत, जोधपुर, प्रयागराज और जयपुर की उड़ानें हमारे सिस्टम से ही गायब हो गई हैं.
लखनऊ: 27 फीसदी जनता को आज भी पानी का इंतजार, कई इलाकों में पाइपलाइन नहीं
यात्रियों को हो रही परेशानी
यात्री अगर इनमें टिकट बुक भी करवा रहे हैं,तो उड़ान निरस्त ही हो रही हैं. लखनऊ उड़ान जो पहले रोजाना संचालित होती थी. वह अब एक दिन छोड़ कर चल रही है. यात्रियों को इन शहरों में जाने के लिए वाया उड़ान लेना पड़ रही है. दिल्ली और मुंबई के लिए भी अब कम फेरे बचे हैं. वहीं पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को भी काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है.
पूरे माह में 531 निरस्त
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी का महीना इंदौर एयरपोर्ट के लिए खराब रहा है. पूरे माह में शेड्ल उड़ानों में से 531 निरस्त रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. दिसंबर की तुलना में जनवरी में 44 प्रतिशत उड़ानें कम संचालित हुई हैं. जबकि यात्रियों की संख्या भी सवा दो लाख से घट कर 1 लाख 20 हजार रह गई हैं.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate: 12 फरवरी को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सोना स्थिर, चांदी महंगी
इंदौर स्थापना दिवस कब मनाएं! आज होगा फैसला, तय करेंगे जनप्रतिनिधि व इतिहासकार