इंदौर में निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 9:43 PM IST
  • इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र से निर्भया जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि चार दरिंदों ने एक फॉर्म हाउस में करीब डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान युवती के प्राइवेट पार्ट और शरीर के बाकी हिस्सों को सुलगती सिगरेट से बेरहमी से दागा.
इंदौर में छत्तीसगढ़ की युवती के साथ निर्भया जैसी हैवानियत

इंदौर. इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र से निर्भया जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि चार दरिंदों ने एक फॉर्म हाउस में करीब डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान युवती के प्राइवेट पार्ट और शरीर के बाकी हिस्सों को सुलगती सिगरेट से बेरहमी से दागा. इतना ही नही आरोपीयों ने पीड़िता के शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह दांतों से काटा भी है. इतनी प्रताड़ना देने के बाद में आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसे छत्तीसगढ़ में वापस भेज दिया.पीड़िता साहस दिखाते अपने परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ से वापस इंदौर लौटी और क्षिप्रा थाना पहुंकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. छत्तीसगढ़ निवासीनी पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपने साथ हुए हैवानियत की आपबीती सुनाकर मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित युवती छत्तीसगढ़ के बीजाघाट, बेमेतरा की रहने वाली है. प्रॉपर्टी व्यवसायी राजेश विश्वकर्मा से मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए पीड़िता ने दोस्ती की शुरूआत की थी. इसी डिजीटल माध्यम का इस्तेमाल कर बिल्डर राजेश छत्तीसगढ़ की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश ने शादी का हवाला देकर युवती को इंदौर बुलाया था. बताया जा रहा है कि बिल्डर राजेश का इंदौर के मांगलिया इलाके में युवराज नाम से एक फार्म हाउस है. शादी का वादा कर 24 अक्टूबर से युवती को इसी फॉर्म हाउस पर रखा हुआ था. कुछ दिन तक शातिर आरोपी राजेश ने युवती के साथ दोस्ती का फर्ज निभाया. इस फार्म हाउस पर राजेश के अन्य साथियों अंकित बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया का आना जाना लगा रहता था. जिसके चलते युवती से इन तीनों की भी जान पहचान हो गई. कुछ दिन बाद राजेश अपनी भोली शक्ल से पर्दा हटाकर युवती को अपना असली रूप दिखाने लगा. बिल्डर राजेश आए दिन महिला को प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान महिला के शरीर को जलती सिगरेट से दागने लगा. क्रूरता की सारी हदें पार वहशी राजेश उसे फॉर्म हाउस में बंधक बनाकर मारता भी पीटता था और पीड़िता पर अपने आलावा बाकी साथियों के साथ जबरन संबंध बनाने का दबाव भी बनाता था. बंधक बनाई गई युवती के साथ मुख्य आरोपी राजेश और उसके साथी अंकेश बघेल,विवेक विश्वकर्मा और विपीन भदौरिया कई बार रेप किया. पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इसी फार्म हाउस में बंधक बनाकर उसके साथ करीब डेढ़ महीने तक सभी आरोपियों ने गैंगरेप किया.

तिजोरी में भूलकर भी न रखें ये चीजें, पैसों की तंगी से हो जाएंगे परेशान

आरोपियों ने इस दौरान युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा और साथ ही प्राइवेट पार्ट के आलावा उसके शरीर के कई हिस्सों पर दांत से भी काटा. इस दौरान जब पीड़िता ज्यादा घायल हुई तो उसका इलाज भी कराया. आरोपियों ने पीड़ित युवती को किसी के सामने मुह खोलने से मना किया. अगर वो ऐसा करती तो उसे जान से मारने तक की धमकी तक दे डाली थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेश ने अपने साथी विपिन भदौरिया के साथ पीड़िता को छत्तीसगढ़ भेज दिया था. युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया जिसके बाद परिजन उसे साथ लेकर वापस इंदौर आए. घटना के बाद घबराई युवती ने अपने साथ हुई क्रूरता और हैवानियत की दास्ता पुलिस को बताई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी रोजेश सहित कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें