इंदौर : केमिकल मिलाकर बनाते थे चॉकलेट, फैक्ट्री संचालक हिरासत में

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 3:21 PM IST
  • इंदौर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान जारी है. भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा स्थित एक फैक्ट्री पर स्थानीय पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. यहां केमिकल युक्त पाउडर से चॉकलेट बनाया जा रहा था. केमिकल युक्त पाउडर से बने चॉकलेट के खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था.
चॉकलेट बनाने वाली फैक्ट्री

इंदौर. इंदौर में प्रशासन मिलावटखोरों पर सख्त रूप अपना रहा है. मिलावटखोरी के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान के तहत कई फैक्ट्रियों एवं दुकानों को सील किया जा चुका है. इसी कड़ी में एक बार फिर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंदौर नगर निगम प्रशासन एवं खाद्य विभाग ने चॉकलेट बनाने वाली एक फैक्ट्री छापेमारी की कार्रवाई की. 

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में स्थित एसके इंडस्ट्री में छापा मारकर जांच की गई और सैंपल भरे गए. जांच अधिकारी जयंत शर्मा ने बताया कि चॉकलेट बनाने की फैक्ट्री पर स्थानीय पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. यहां बड़ी मात्रा में गंदगी और केमिकल युक्त पाउडर से चॉकलेट बनाने का कार्य किया जा रहा था. केमिकल युक्त पाउडर से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम और खाद्य विभाग की टीम ने चॉकलेट के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी में भिजवाया है. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा भी फैक्ट्री संचालक अनिल अग्रवाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 272, 273 और खाद्य विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और संचालक को हिरासत में लिया गया है.

इंदौर : सूने मकानों व दुकानों के ताले तोड़कर करते थे चोरी, दो आरोपी धरे

ज्ञात हो कि एक-दो दिन पहले भी चॉकलेट और कैंडी बनाने वाली एक फैक्ट्री को मिलावटखोरी करने पर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर उसे सील कर दिया था. इसी तरह की शिकायत मिलने पर पालदा स्थित चॉकलेट फैक्ट्री पर भी छापेमारी की गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें