शिवराज की मंत्री बोलीं- टंट्या मामा का ताबीज बांधो, कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
- शिवराज सरकार में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा है कि जो भी टंट्या मामा का ताबीज बांधेगा उसे स्वास्थ्य लाभ होगा. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आहट के बीच मध्य प्रदेश में 4 दिसंबर को टंट्या मामा की पुण्यतिथि मनाई जा रही है.
इंदौर: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक से दहशत में है. कहीं बूस्टर डोज की बात हो रही है तो कहीं फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है लेकिन हम तो ठहरे विश्व गुरू, ऊपर से भोपाली... हमें भी खौफ होनें लगा तो हमारी शान में बट्टा ना लग जाएगा? शोले फिल्म में जगदीप का वो फेमस डायलॉग है ना कि हमारा भी नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है. अपनी आन-बान-शान कायम करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा है कि कोरोना से कुछ नहीं होगा क्योंकि टंट्या मामा के ताबीज से सब ठीक हो जाता है.
मीडिया से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम सब स्वस्थ हैं और कोरोना से अब कुछ नहीं होगा. उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आपको ये जानकर आश्यर्य होगा कि टंट्या मामा के ताबीज से लोग स्वस्थ होते हैं. उन्होंने आगे कहा- हमें पूरा भरोसा है कि टंट्या मामा के जो ताबीज बंटते हैं उससे लोगों को फायदा होगा और लोग स्वास्थ्य लाभ लेंगे.
मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री @UshaThakurMLA का जवाब नहीं हमेशा ही अवैज्ञानिक बातें कर सुर्ख़ियाँ बटोरती हैं. अब तंत्या मामा के ताबीज़ की प्रासंगिकता समझा रहीं हैं pic.twitter.com/lpzpNQMnZf
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 2, 2021
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने ये बयान उस सवाल के जवाब में दिया जब मीडियाकर्मियों ने दुनिया में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़ा सवाल पूछा क्योंकि 4 दिसंबर को राज्य सरकार महू स्थित पातालपानी में टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाने जा रही है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं वहीं करीब आसपास के जिलों से करीब एक लाख लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.
अन्य खबरें
अन्न बोकर पूरी जिंदगी भरे लोगों के पेट, मरने के बाद किसान ने अंग दान से बचाई जिंदगियां
इंदौर के चिड़ियाघर में मगरमच्छ के मुंह वाली मछली, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश
गुस्साई भीड़ ने मानवता की सारी हदें की पार, युवक को नंगा करके सरियों से पीटा
इंदौर: मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, रूम में फंसी बच्ची को लोगों ने बचाया