CM शिवराज सिंह चौहान ने कही ऐसी बात कि इंदौर पुलिस ने एक रात में संदेहियों से भर दिए थाने
- मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार की सुबह शहर की कानून व्यवस्था देखी और पुलिस से कहा कि चैंबरों में बैठने के बजाय फील्ड में उतरें. बुधवार को रात को ही शहर के अफरों समेत पुलिसकर्मी मैदान में उतर गए. जिसमें सवा सौ से अधिक संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में हुआ. एक ही रात में थाने भर गए.

इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नसीहत के बाद पूरे शहर के पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर गए. जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस के अलर्ट रहने से तकरीबन सवा सो से अधिक संदेही पकड़े गए जिससे थाने भर गए. आए दिन सड़कों पर होने वाले हादसों को लेकर पुलिसकर्मी अब अलर्ट नजर रहे हैं. बुधवार को ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों से कहा था कि चैंबरों में बैठने के बजाय फील्ड में उतरें. बुधवार की शाम ही अफसरों समेत सभी पुलिसकर्मी मैदान में उतर गए.
दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बुरहानपुर जाने से पहले थोड़ी देर के लिए इंदौर विमानतल पर रुके. उन्होंने शहर की सड़कों का जायजा लिया जिसके दौरान उन्होंने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को नाराजगी जताई. साथ ही सीएम ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि, चैंबरों में बैठने के बजाय फील्ड में उतरें. जिसका नतीजा बुधवार की रात को ही देखने को मिल गया जहां पूर्वी और पश्चिम जिले के अफसर समेत सभी पुलिसकर्मी मैदान में उतर गए. सभी चौराहों, शराब दुकानों, अहातों से लेकर गलियों में भी चेकिंग की गई.
दरअसल मामले की शुरुआत तब हुई जब सांसद शंकर लालवानी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से एक घटना का जिक्र किया जिसमें एरोड्रम क्षेत्र में हत्या व मारपीट हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने चिंता भी जताई थी. जिसके बाद ही सीएम ने पुलिस को मैदान में उतरने के निर्देश दिए. नतीजा यह हुआ कि डीआइजी मनीष कपूरिया भी खुद चेकिंग का जायजा लेने शहर में घूमते नजर आए साथ ही एएसपीसीएसपी और टीआइ ने जिला पुलिस लाइन का बल और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की टीम लेकर जगह-जगह जांच की. कई आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया.
अन्य खबरें
CBI ने धनबाद जज मौत मामले में दर्ज की 2 FIR, अहम सुराग बताने वाले को 10 लाख इनाम
जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से बसपा ने बनाई दूरी, पार्टी से हो सकती है विदाई
यूपी विधानसभा की वेबसाइट हैक कर लिखा आपत्तिजनक पोस्ट, साइबर टीम हैकर्स की तलाश में जुटी