CM शिवराज का बड़ा ऐलान- बाढ़ में ढहे घरों को बनाने के लिए एक लाख 20 हजार देगी MP सरकार

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 9:19 PM IST
  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से मकान ढह गए हैं. इन मकान मालिकों की नुकसान की भरपाई के लिए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार की तरफ से मकान ढहने वाले लोगों को एमपी सरकार 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि देगी.
मध्य प्रदेश में बाढ़ से ढह गए घरों को बनाने के लिए 120000 की राशि देगी शिवराज सरकार

इंदौर. मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से ढहे मकानों के मालिकों को काफी राहत दी है. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ में ढहे मकानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए 1,20,000 रुपए की राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है जिन लोगों के कपड़े बर्तन और अनाज का नुकसान हुआ है उनकी भी सर्वे की जाएगी और बाद में साहयता के तौर पर 50-50 किलो अनाज भी दिया जाएगा. 

बता दें एमपी में मुसलाधार बारिश की वजह से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कई मकान ढह गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भितरवार का दौरा कर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. इस दौरे में उन्होंने लोगों को मदद करने का आश्वासन दिया है. 

मध्य प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा उन्होंने बीते 70 सालों में प्रदेश में ऐसी तबाही नहीं देखी है. प्रदेश में बारिश की वजह से दो मौत हुई हैं जिसमें शिवपुरी और श्योपुर जिले के व्यक्ति इस हादसे का शिकार हुए हैं.

तेज बारिश से चंबल नदी में मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में जारी किया अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर इमारतें और पुल ध्वस्त हो गए हैं. इस बारे में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात करके बाढ़ की स्थित के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी है. वहीं पीएम मोदी ने प्रदेश सरकार को हर स्थिति से निपटने के लिए मदद का भरोसा दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें