CM शिवराज का बड़ा ऐलान, MP में पेसा एक्ट लागू, सारा कर्ज माफ

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 8:44 PM IST
  • एमपी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने बडा ऐलान करते हुए प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर दिया है. जिससे अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों की पंचायत की ताकत बढ़ जाएगी. साथ ही सीएम शिवराज ने बिना लाइसेंस के कर्ज देने वालों के सारे कर्ज माफ कर दिए हैं. 15 अगस्त से पहले के सारे कर्ज माफ कर दिए गए हैं.
CM शिवराज का बड़ा ऐलान, MP में पेसा एक्ट लागू, सारा कर्ज माफ

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को जननायक टंट्या मामा की स्मृति में नेहरू स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया. शिवराज ने प्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर दिया. साथ ही सूदखोरी से परेशान लोगों को राहत देते हुए बिना लाइसेंस सूदखोरी करने वाले के सारे कर्ज माफ कर दिए. इस फैसले का सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो ब्याज देने के चलते परेशान हैं. इस कार्यक्रम में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, उषा ठाकुर समेत कई वरिष्ठनेता मौजूद रहे.

बिना लाइसेंस सूदखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्ज माफ करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस जो सूदखोरी करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिना लाइसेंस वालों ने 15 अगस्त तक जो भी उधार दिए हैं वे माफ हो गए हैं. उधार लेने वालों को उन्हें वापस करने की जरूरत नहीं है.

Omicron के खतरे के बीच भोपाल में इज्तिमा में जुट सकते हैं विदेशी जमाती, BJP ने कहा...

पेसा एक्ट लागू होने से बढ़ जाएगी जनजातीय पंचायत की शक्ति

सीएम ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 50 साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने आदिवासी मंत्रालय भी नहीं दे सकी. यह काम अटल की सरकार में हुआ. अब प्रदेश में पेसा लागू करने की घोषणा की. इस एक्ट के लागू होने के बाद प्रदेश में जनजातीय समाज की पंचायतों के अधिकार स्थानीय संसाधनों पर बढ़ जाएंगे. अब जमीन, खनिज संपदा, लघु वनोपज की सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार और ग्राम सभाओं को जनजातीय समाज की सामाजिक न्याय और धार्मिक व्यवस्था के लिए भी काम करने का अधिकार मिल सकेगा.

जनजातीय समाज पर चल रहे छोटे मामलों को लिया जाएगा वापस

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय समाज के लोगों पर अपराध के छोटे-मोटे मामूलू मामलों को वापस लिया जाएगा. जिन जनजातीय लोगों के पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा. साथ ही आवास की व्यवस्था की जाएगी.

MP Panchayat Election 2021: एमपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 फेज में होंगे इलेक्शन

बता दें कि भोपाल में एक परिवार ने कर्ज से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी. जिसमें पति पत्नी, दो बेटियां और युवक की मां शामिल थी. जिसमें युवक की मां और दोनों बेटी की मौत हो गई. वहीं, युवक व पत्नी की हालत खराब है. जिसके चलते लगातार इसको लेकर कार्रवाई की मांग उठ रही थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब सीएम शिवराज ने राहत देते हुए प्रदेश में सभी का पूरा कर्ज माफ कर दिया है. हालांकि लाइसेंसी कर्ज देने वालों का कर्ज इसमें माफ नहीं किया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें