शिवराज सरकार का फैसला, MP में 1 फरवरी से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सभी स्कूल

Swati Gautam, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 10:11 PM IST
  • मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. राज्य में 1 फरवरी से 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे.
मध्य प्रदेश में स्कूल खुले (फाइल फोटो)

इंदौर. कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे के चलते ज्यादातर सभी राज्य सरकारों ने पाबंदियां लगा दी थी जिसमें स्कूल भी बंद कर दिए गए थे. लेकिन जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है वैसे-वैसे राज्य सरकारों ने पाबंदियां हटानी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है. शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएंगी. साथ ही स्कूलों में छात्रों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा.

गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. साेमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इस पर निर्णय लिया है कि स्कूले एक फरवरी से खुलेगी, लेकिन परीक्षाएं आगे बढ़ाई जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 14 जनवरी को सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों और छात्रावासों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था.

साध्वी प्रज्ञा के कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस बोली- खुद नहीं पिया गौमूत्र

इन राज्यों में भी खुले स्कूल

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और हरियाणा में भी एक फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं यूपी में 7 फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं. दिल्ली में इस सप्ताह स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लग सकती है. वहीं राज्य में कोरोना के आंकड़े देखे जाए तो मध्य प्रदेश में रविवार को 9,305 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और एक दिन में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,59,439 हो गई है. अब तक कुल 8,88,526 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें