मध्यप्रदेश में 'डेंगू पर प्रहार' अभियान की शुरुआत, CM शिवराज सिंह चौहान ने की ये अपील

Nawab Ali, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 4:04 PM IST
  • मध्यप्रदेश में डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत की गई. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत करते हुए गली-मोहल्लों में छिड़काव किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से घरों में साफ-सफाई करने की अपील की है.
इंदौर में डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत की गई. (फाइल फोटो)

इंदौर. मध्यप्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार ने डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेंगू से लड़ने के लिए जिला प्रशासन से अभियान चलाने का आह्वान किया है. अभियान की शुरुआत करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पार्षद चंदू शिंदे के मौजूदगी में गली-मोहल्लों में में छिडकाव किया गया है.

इंदौर में डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारीयों को म्हणत से काम करने की जरुरत है. अधिकारियों के साथ आम आदमी को भी अभियान में शामिल होकर घरों व आसपास में साफ़-सफाई पर ध्यान दिया जाए. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि घरों के पास में पानी जमा ना होने दे क्योंकि गंदे पानी में ही डेंगू का लार्वा पैदा होता है. इस लिए आम आदमी को भी इन मामलों में सचेत होने की जरुरत है. इस दौरान इस दौरान उनके साथ नगर निगम व मलेरिया विभाग की छिड़काव टीमें साथ में थी. टीमों ने कुछ स्थानों से लार्वा के सैंपल लिए और छिड़काव किया.

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने की जांच की मांग, नाला टैपिंग में भ्रष्टाचार का आरोप

देश के कई राज्यों में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में डेंगू की रोकथाम के अधिकारीयों को समाज को एक साथ आने की जरुरत है. सभी जिलों के अधिकारी अभियान चलाकर साफ-सफाई के लिए आधा घंटा समय निकाले. साथ ही सभी क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए लगातार छिड़काव किया जाए. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें