इंदौर : कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन के DRY RUN में हिस्सा लेकर तैयारियों को परखा
- इंदौर के कलेक्टर ने कोरोना की वैक्सीन के ड्राय रन में पार्टीसिपेट किया और वैक्सिनेशन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि कोरोना मामले में इंदौर अति संवेदनशील शहर रहा है. एक समय इंदौर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था.

इंदौर. देशभर में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. इसको लेकर इंदौर में भी लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना की वैक्सीन के ड्राय रन में पार्टीसिपेट किया और वैक्सिनेशन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि अभी इंदौर में कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है.
ड्राय रन के तहत रिहर्सल की गई कि कैसे वैक्सीन को वैक्सिनेशन सेंटर तक पहुचाया जाएगा. किस तरह उसे लोगों को लगाया जाएगा. इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अभी वैक्सीन लगाने का सिर्फ रिहर्सल किया गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन स्टोर से वैक्सिनेशन सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाने में ड्राय रन पूरी तरह सफल रहा है. कहीं कोई परेशानी नहीं आई है. समय पर वैक्सीन को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया गया. गौरतलब है कि कोरोना मामले में इंदौर अति संवेदनशील शहर है. एक समय इंदौर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था.
इंदौर : गर्ल्स स्कूल के अभिभावकों ने फीस में छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
कोरोना के के इस दौर में लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के आंदोलन और आयोजनों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग पर आए दिन प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं. वैक्सीन को आम जनता तक पहुंचने में अभी काफी समय है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए कोरोना के गाइडलाइन को पालन करवाना बड़ी चुनोती है.
अन्य खबरें
इंदौर : फर्जी पेटीएम एप से करती थी खरीदारी, पुलिस ने गिरफ्तार किया
इंदौर : खाद्य विभाग ने जेम्स व कैंडी बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, नमूने लिए
इंदौर में बर्ड फ्लू से 63 से ज्यादा कौवों की मौत, चिड़ियाघर प्रबंधन अलर्ट
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका इंदौर कोर्ट में खारिज