कंपनी के मैनेजर ने की थी आत्महत्या, मामले में अब 4 पर प्रताड़ना का केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 1:50 PM IST
  • इंदौर में बीते 26 जनवरी को बिग बास्केट कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में चार लोगों को खिलाफ मैनेजर को प्रताड़ित करने को लेकर केस भी दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि मैनेजर पर तीन करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.
कंपनी के मैनेजर ने की थी आत्महत्या, मामले में अब 4 पर प्रताड़ना का केस दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में बीते 26 जनवरी को बिग बास्केट कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली थी. मैनेजर पर करीब तीन करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया था, जिसके तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या की थी. इस मामले में अब चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है और उनके खिलाफ मैनेजर को प्रताड़ित करने को लेकर केस भी दर्ज किया गया है. मृतक का नाम मीतेश मित्तल है, जिनकी मौत के मामले में पत्नी नेहा के बयानों और सबूतों के आधार पर ही बिग बास्केट कंपनी के चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है.

इन चारों लोगों में बिग बास्केट कंपनी के रवि शर्मा, आनंद राव, हार्दिक पटेल और कैप्टन अमृत शामिल हैं. पति की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उनके पति ईमानदार थे. लेकिन उन्हें बेवजह कंपनी के सिटी हैड रवि के साथ हार्दिक पटेल, कैप्टन अमृत और आनंद रावल ने प्रताड़ित किया था. बता दें कि बिग बास्केट कंपनी में बीते तीन साल से लगातार ऑडिट हो रहा था, लेकिन जनवरी में अहमदाबाद की टीम आई और उन्होंने दोबारा ऑडिट की प्रक्रिया की.

इंदौर में निगम के कर्मचारी ने की इंजीनियर की बेसबॉल के बल्ले से पिटाई

इस ऑडिट में उन्होंने बताया कि कंपनी में तीन करोड़ रुपये का गबन किया गया है. इस मामले में अहमदाबाद से आए अधिकारियों ने मीतेश मित्तल को मामले का आरोपी बताया और कार्रवाई शुरू कर दी. वह मीतेश को सुबह नौ बजे बुलाते थे और पूछताछ करके रात को 2 बजे छोड़ते थे. इस मामले से तंग आकर ही मीतेश मित्तल ने अपनी जान दे दी. मीतेश का तीन साल का बेटा भी है, जिसे लेकर आए दिन उनकी पत्नी थाने के चक्कर लगाती थीं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें