कम्प्यूटर बाबा की कार से ट्रक भिड़ी, बाल-बाल बचे नामदेव दास त्यागी बोले- साजिश है
- एमपी में इंदौर इच्छापुर हाइवे के पास कंप्यूटर बाबा की कार एक ट्राले से टकरा गई. इस सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कंप्यूटर बाबा ने इस हादसे को उनके खिलाफ साजिश बताया. बाबा ने कहा कि यह हादसा नहीं था उनको मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इंदौर. इंदौर से बुरहानपुर चुनावी दौरे में जा रहे कंप्यूटर बाबा की कार इंदौर इच्छापुर हाइवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे को कंप्यूटर बाबा ने इस हादसे को उनके खिलाफ साजिश बताया और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. जानकारी अनुसार, इस हादसे में कंप्यूटर बाबा (नामदेव दास त्यागी) और उनके साथ मौजूद लोग सभी लोग बाल-बाल बच गए. सिर्फ गाड़ी के ड्राइवर को चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि कंप्यूटर बाबा खंडवा लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जिसमें कई साधु संतों समेत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजदू थे. इस दौरान ये हादसा हो गया, हादसे के वक्त कंप्यूटर बाबा के साथ उनका ड्राइवर, पीए और जगदेव यादव भी कार में मौजूद थे.
लोकायुक्त रिपोर्ट में पकड़ा गया कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का भ्रष्टाचार: नरोत्तम मिश्रा
राज्य की भाजपा सरकार की गलत नीति के खिलाफ हूं मुखर
बाबा ने कहा कि यह हादसा नहीं मेरे खिलाफ साजिश है और इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मैं किसी को दोष नहीं दूंगा, लेकिन सभी जानते हैं कि मैं भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की गलत नीति के बारे में मुखर हूं और मैं भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर जैसे हिंदू नेताओं को बेनकाब कर रहा हूं.
ट्राला का टायर पंचर होने की वजह से हुआ हादसा
इस हादसे के बाद बुरहानपुर एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि हादसे में बाबा की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जांच में एक सीसीटीवी फुटेज में बाबा की कार को ट्राले से टकराते हुए देखा जा सकता है. इस हादसे में एक टायर पंचर होने की वजह से ट्राले के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ है. ट्राला चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में कार के ड्राइवर को चोटें आईं है, अन्य सभी लोग ठीक हैं.
CBSE 10th, 12th बोर्ड की फर्स्ट टर्म एग्जाम डेटशीट जारी, इस डेट से शुरू होगी परीक्षा
बता दें कि विगत दिनों पहले भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा आयोजित नर्मदा यात्रा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए कहा ता कि मां नर्मदा उनके पापों को नहीं धोएगी. जिस पर कंप्यूटर बाबा ने प्रतिक्रिया देते हुए भोपाल सांसद के बयान को मां नर्मदा और संतों का अपमान बताया था. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भगवान, मां नर्मदा और संतों का अपमान किया, जिन्होंने मां नर्मदा की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
अन्य खबरें
गरबा में दो DSP पर सत्ता की गर्मी उतारने वाला छत्तीसगढ़ कांग्रेस सचिव का बेटा गिरफ्तार
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान, कहा- फादर और चादर से दूर रहें हिंदू
कार्तिक आर्यन ने दी फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी, इस दिन होगा 'धमाका'
MP BJP की चुनाव रैली में मंत्री का खोया चश्मा महिला कैंडिडेट के बालों में मिला