कांग्रेस में रहकर MP के CM बन सकते थे सिंधिया, BJP में बैकबेंचर बन गए: राहुल
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर कांग्रेस में रहते तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुना. राहुल ने आगे कहा कि अब सिंधिया बीजेपी में 'बैकबेंचर' बनकर रह गए हैं.

इंदौर. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाकर कमलनाथ सरकार को गिरवाने वाले बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा कि अगर सिंधिया कांग्रेस में रहते तो एमपी के सीएम बन सकते थे लेकिन भाजपा में जाने के बाद 'बैकबेंचर' बन कर रह गए हैं.
कांग्रेस के यूथ विंग कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. उन्होंने सिंधिया से कहा था कि एक दिन आप सीएम बनेंगे लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुना. सूत्रों की मानें तो राहुल ने यह भी कहा कि सिंधिया कभी सीएम नहीं बन पाएंगे. इसके लिए उन्हें वापस आना पड़ेगा.
इंदौर में पुरानी लकड़ी और कबाड़ से तैयार 4 आर गार्डन
मालूम हो कि साल 2019 में कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत करके पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार गिर गई थी जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एमपी की सत्ता पर काबिज हो गए थे. भाजपा जॉइन करने के बाद बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा सासंद बनाया है.
इस अस्पताल में 400 रुपए में होगा डायलिसिस, इलाज में 50 से 70% छूट
अन्य खबरें
इंदौर में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की 10 लाख की लूट
इंदौर: हुकुमचंद मिल के मजदूरों ने CM को खून की 6 हजार बोतलें गिफ्ट करने की घोषणा
इंदौर में हुई नई बस सेवा की शुरुआत, महिलाओं ने फीता काटकर दिखाई हरी झंडी
इंदौर में बड़े भाई ने की छोटे की सरिए से पिटाई, पैसे मांगने पर किया था साफ मना