नगर निगम आयुक्त का अब एकमात्र उद्देश्य सत्ताधारी दल के नेताओं को खुश करना है - संजय शुक्ला कांग्रेस विधायक

Swati Gautam, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 6:21 PM IST
  • कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा अनलॉक होने के बाद नगर निगम को शहर में अधूरे पड़े कई कार्य को तेज गति के साथ शुरू करना था, लेकिन नगर निगम आयुक्त लगातार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की जनता का अपमान करने में लगी हुई है. नगर निगम आयुक्त का अब एकमात्र उद्देश्य सत्ताधारी दल के नेताओं को खुश करना और अपना काम निकालना रह गया है.
नगर निगम आयुक्त पर कांग्रेस विधायक का आरोप, कहा- एकमात्र उद्देश्य सत्ताधारी दल के नेताओं को खुश करना (फाइल फोटो)

इंदौर. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की स्तिथि देखते हुए नगर निगम पर निशान साधते हुए कहा कि नगर निगम काम के जगह सिर्फ बहाना बना रही रही है. काम नहीं करने के लिए नगर निगम ने पहले से ही बहुत सारे बहाने बना रखा है. कोरोना महामारी के दौर में संक्रमण फैलने का बहाना था. लेकिन अब अनलॉक होने के बावजूद कुछ नहीं कर रही है. अनलॉक होने के बाद नगर निगम को शहर में अधूरे पड़े कई कार्य को तेज गति के साथ शुरू करना था, लेकिन नगर निगम आयुक्त लगातार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की जनता का अपमान करने में लगी हुई है. नगर निगम आयुक्त का अब एकमात्र उद्देश्य सत्ताधारी दल के नेताओं को खुश करना और अपना काम निकालना रह गया है. 

दरअसल कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की स्थिति पर कहा कि इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंतिम चौराहा से पंचकूइया क्षेत्र के नागरिक पिछले कई महीने से सड़क के लिए परेशान हैं. नगर निगम ने मार्च में ही पचकुइया क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों का निर्माण तोड़ने का काम किया था. इंदौर नगर निगम द्वारा सड़क बनाने के लिए लोगों का निर्माण उत्साह के साथ तोड़ तो दिया गया. लेकिन 7 महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक सड़क नहीं बन पाई है. और निगम आयुक्त को जनता द्वारा नकारे गए नेताओं के साथ क्षेत्र का दौरा करने से छुट्टी नहीं है. 

मध्यप्रदेश गोटमार मेले में एक-दूसरे पर पत्थरबाजी से चार सौ लोग घायल, ये है कारण

विधायक शुक्ला ने नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र के दौरा करने पर निशाना साधते हुए कहा कि आयुक्त ने क्षेत्र के दौरे की सूचना उन नेताओं को दी है जिन्हें जनता ने पिछले चुनाव में हरा दिया था. नगर निगम को अधूरी पड़ी योजना को जल्द से जल्द पुरी कर जनता को राहत देनी चाहिए. लेकिन नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनता का अपमान कर सिर्फ सत्ताधारी दल के नेताओं को खुश करने की कोशिश की जा रही है. नगर आयुक्त द्वारा आजकल ऐसे ही नेताओं को साथ में लेकर पूरे क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. 

शुक्ला के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों के गोदाम को भी तोड़ने की कार्रवाई निगम द्वारा की गई थी. नगर निगम ने उस समय हवाला दिया था कि बहुत जल्दी इस क्षेत्र में नई सड़क का निर्माण किया जाएगा और साथ ही छोटी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. जिससे यहां रहने और आने-जाने वाले नागरिकों को आसानी होगी. लेकिन 7 महीने गुजर जाने के बाद भी नगर निगम यहाँ सड़क का निर्माण नहीं कर पाई. निगर निगम की नाकामी की वजह से इस क्षेत्र के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें