इंदौर: तेल की बढ़ी कीमत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बाइक को बैल की तरह चेन से खींचा

इंदौर. कोरोना की दूसरी लहर के कम होते असर के बाद अब इंदौर में राजनीति का रंग चढ़ रहा है और ये ही वजह है कि कांग्रेस अब केंद्र और प्रदेश सरकार के विरोध पर आमदा है. शुक्रवार को इंदौर में कांग्रेस ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
इंदौर में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की ऐतिहासिक मूल्य वृद्धि के विरोध मे मोटरसाइकिल को जंजीरों से बांध कर खींचा .बता दे कि ये विरोध प्रदर्शन उस तरह का किया गया जिस तरह से जैसे बैलगाड़ी के बेलों को खींचा जाता है. कांग्रेस का आरोप है कि 7 साल से केंद्र मे बैठी भाजापा सरकार द्वारा विकास के जिन मुद्दों के नाम पर सरकार बनाई गई थी उनमें से एक भी वादा पूरा नही किया गया है.
पत्नी को पड़ोसी के कुत्ते ने काटा तो पति ने गोली मारकर बेजुबान की ली जान
कांग्रेस का आरोप ये भी है कि महंगाई और पेट्रोल - डीजल के नाम पर आम जनता से खूब वोट लिए गए मगर आज हालात ये हैं कि लोगों के पास खाने को अनाज नही है, नौकरी नही है और उस पर पेट्रोल - डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब कांग्रेस सरकार थी तब पेट्रोल - डीजल में 1 रुपया बढ़ने पर पूरी भाजपा सड़को पर आ जाती थी और आज वही बीजेपी निर्लजता से भरे बयान दे रही है.
कांग्रेसियों का मानना है कि बीजेपी वर्तमान में हो रही मूल्य वृद्धि को कांग्रेस पर थोप रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए अनर्गल बयान दे रही है. बीजेपी अपनी हर नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस पर ढोल पीट रही जबकि जनता सब समझ चुकी है.
सीएम शिवराज का ऐलान- कोरोना काल में एमपी बोर्ड 12वीं इंटर की परीक्षा रद्द
कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया कि आज पेट्रोल शतक पार कर गया है,डीजल भी शतक के करीब है और खाने का तेल 200 तक पहुंच गया है ऐसे में आम आदमी के हालात बिगड़ते जा रहे है और वो कोल्हू के बेल की तरह हो गया है जो दिनभर सिर्फ सरकार को टैक्स चुकाने के लिये मेहनत कर रहा है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 3 जून का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
इंदौर के रास्ते मुंबई वापस जाने को मजबूर ऑटो चालक, किश्त न भर पाने से परेशान
इंदौर में जरा सी गलती पड़ेगी भारी, फिर सील हो सकता है शहर