प्रदर्शन की आड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ
- इंदौर में कांग्रेस ने हाथ तख्तियां एवम लेकर कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लेकिन इस प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियाँ उड़ाई.

इंदौर: जबसे चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई है हर राजनीतिक पार्टी हाथ आये मुद्दों को भुनाने में लगी हुई है. चार दिन पूर्व नगर निगम के वाहन में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले निराश्रित और व्रद्ध भिक्षुओं को सुनसान जंगल में छोड़ने की कोशिश करने की घटना को राजनीतिक रंग देने की मंशा से कांग्रेस ने हाथ तख्तियां एवम लेकर कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुँची थी.
लेकिन जोश जोश में कांग्रेस के नेतागण एवम कार्यकर्ता यह भूल गए कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस के नेतागण एवम कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई. गिने चुने कोंग्रेसियों को छोड़कर न तो किसी ने मास्क पहने और न ही सोशल डिस्टेंसिंग रखी.
इंदौर: एमवाय अस्पताल की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे लोग, कोई हताहत नहीं
आश्चर्य की बात तो यह रही कि प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आंदोलन कर रहे इन कोंग्रेसियों को न तो किसी सरकारी अधिकारी ने कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की समझाइश दी और न ही इनका चालान बनाया गया. बस कोंग्रेसी नेता अपनी धुन में बुजुर्ग लोगों को बचाने के लिए आंदोलन कर प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ जी भरकर राजनीतिक टीका टिप्पणी करते रहें.
अन्य खबरें
इंदौर: गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, पुलिस को हत्या का शक
इंदौर : घर में छिपकर ज़हरीली शराब बनाने वाले कारखाने को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर : एडवाइजरी के नाम पर पुलिसकर्मी को लगाई लाखों की चपत
इंदौर: शादी के बाद मांगी थी ऑडी, मांग न पूरी होने पर पति ने दिया तीन तलाक