अच्छी खबर: इंदौर में तैयार होंगे तैराक, इंटरनेशनल स्विमिंग पूल का निर्माण शुरू
- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य जारी है. माना जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जाएगा और उसके शुभारंभ के साथ ही मई माह से संचालन भी शुरू हो जाएगा.
_1614922913649_1644941018505.jpg)
इंदौर. मधयप्रदेश शहर इंदौर में भी इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य जारी है. माना जा रहा है कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो जाएगा और उसके शुभारंभ के साथ ही मई माह से संचालन भी शुरू हो जाएगा. मंगलवार को इंदौर के पिपलियाहाना क्षेत्र में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के कार्य की प्रगति का आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल के कार्य को जल्द पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
बता दे कि इंदौर में कुल 23 करोड़ की लागत से बनने जा रहे स्विमिंग पूल के पहले चरण के कार्य की लागत 13.97 करोड़ रुपये तक है , वही दूसरे चरण के टेंडर जारी कर जल्द ही बचा हुआ कार्य पूरा किया जाएगा. जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपये तक होगी. मीडिया से चर्चा के दौरान आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इंदौर में बनने वाले अन्तर्राष्ट्रिय स्तर के स्विमिंग पूल का काम फिलहाल 80% काम पूरा हो चुका है और बचे हुए 20% काम को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
कानपुर: अप्रैल में शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, पिछले साल बनकर हुआ था बनकर तैयार
बता दे कि इस इंदौर के इंटरनेशनल स्विमिंग पूल निर्माण की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2010 में की गई थी इसके बाद से आज तक रुक – रुक कर और कोरोना काल के चलते स्विमिंग पूल का काम प्रभावित होता रहा है. लेकिन जयपाल सिंह चावड़ा के आईडीए अध्यक्ष बनने के बाद एक बार फिर स्विमिंग पूल के निर्माण में गति लाई जा रही है. वही लोगों को भी उम्मीद है कि जल्द मिनी मुंबई के स्विमर भोपाल और मुंबई की तर्ज पर इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में अपने जौहर दिखा सकेंगे.
स्विमिंग पूल, पार्क के संचालन पर निर्णय जल्द, जानिए कब खुलेंगे
इधर, आईडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों के दफ्तर में देरी से पहुंचने और लेटलतीफी को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिए है और जल्द ही व्यवस्थाओ में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि बस संचालकों और बस स्टैंड के आस-पास व्यापारिक वर्ग को आश्वस्त किया है पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन सरवटे से किया जाएगा.
अन्य खबरें
स्विमिंग पूल में महिला कॉन्स्टेबल संग अश्लील वीडियो बनाने वाले DSP गिरफ्तार
स्विमिंग पूल, पार्क के संचालन पर निर्णय जल्द, जानिए कब खुलेंगे
स्विमिंग पूल में दिखा मलाइका अरोड़ा को बोल्ड अंदाज, बिकनी में फोटो वायरल