इंदौर: मीटर से उपभोक्ता ने की ऐसी छेड़छाड़, 23 किलोवाट का बिल आया 1000 रुपए

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Mar 2021, 4:07 PM IST
  • इंदौर में एक उपभोक्ता ने मीटर में कारस्तानी कर बिजली विभाग को हजारों रुपए का नुकसान पहुंचाया. मीटर में छेड़छाड़ कर घर में चार एसी और गीजर जैसे कई बिजली के आइटम चलाए जा रहे थे.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर. इंदौर में एक उपभोक्ता द्वारा मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली विभाग को हजारों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. उपभोक्ता कई दिनों बिजली कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था और मीटर से छेड़छाड़ करके ही वह घर में दो गीजर, चार एसी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी उपयोग कर रहा था. बताया जा रहा है कि टीम ने जब मीटर का लोड चेक किया तो वह 23 किलोवाट निकला, लेकिन उपयोग केवल एक किलोवाट का ही दिखाया जा रहा था.

टीम के मुताबिक उपभोक्ता का बिजली का बिल करीब 25 से 30 हजार रुपए के बीच आना चाहिए था. लेकिन उसका बिल मात्र 1000 हजार रुपए महीना ही आ रहा था. इस मामले के बारे में बात करते हुए सहायक इंजीनियर भास्कर घोष ने बताया कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी. ऐसे में जब जांच दल उपभोक्ता के घर पर पहुंचा और कनेक्शन की जांच की तो उन्हें मीटर में गड़बड़ी नजर आई.

इंदौर: डुप्लीकेट घड़ी को ब्रांडेड बताकर बेच रहे थे व्यापारी, 20 लाख का माल पकड़ा

बताया जा रहा है कि इंदौर में लगाया गया स्मार्ट मीटर इतना संवेदनशील है कि उसमें जरा सी भी छेड़खानी होते ही मामले की सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाती है. इसके जरिए ही बिजली कंपनी आसानी से बिजली की चोरी करने वालों को पकड़ रही है, साथ ही उन्हें कोई मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती. इससे पहले भी इंदौर के बिजली विभाग द्वारा कई लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले बिजली चोरी के मामले में जावेद मसूददीन नाम के शख्स का भी नाम आया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें