इंदौर में कोरोना का प्रभाव हो रहा कम, रिकवरी रेट में भी आ रहा तेजी से सुधार
- इंदौर में कोरोना का कहर अब कमजोर पड़ता जा रहा है इसी का परिणाम है कि यहां रिकवर होने वाले मरीजो की संख्या बढ़ रही है. वही निजी अस्पतालों से लेकर कोविड केयर सेंटर से भी हर दिन डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी आंकड़ो को जारी करने के साथ ही लोगो से सतर्कता बरतने की अपील भी कर रहे है.

इंदौर. इंदौर में कोरोना का प्रकोप अब कमजोर पड़ने लगा है। ये ही वजह है कि पाजिटिविटी रेट के साथ नए संक्रमितों की संख्या में भी कमी आ रही है.सोमवार को 7918 आरटीपीसीआर और 2043 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए वही 9761 सैम्पल की टेस्टिंग की गई जिनमें से 8479 निगेटिव पाए गए और 1307 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके अलावा 19 रिपीट पॉजिटिव निकले और 1 सैम्पल को खारिज किया गया है. सोमवार रात को जारी किये मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुल 13 लाख 46 हजार 93 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई जिनमें से 1लाख 40 हजार 447 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वही अब तक 126362 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने में कामयाब रहे हैं.
सोमवार को 2121 मरीज विभिन्न अस्पतालों से कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 26 हजार 362 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं वही 12811 मरीजो का इलाज चल रहा है.
इंदौर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पीड़िता समेत दो लड़कियों की खोज जारी
सोमवार को 5 मरीज कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जिंदगी की जंग हार गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1274 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.कोविड -19 इंदौर के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार की माने तो इंदौर में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है. वही लोगो को अभी भी सतर्क रहना जरूरी है लिहाजा, लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ ही बार बार अपने हाथों को धोएं.
अन्य खबरें
इंदौर सर्राफा बाजार 18 मई: मांग बढ़ने से सोना-चांदी मंहगा, आज का मंडी भाव