इंदौर में कोरोना का कहर जारी, विजय नगर क्षेत्र में 22 व नंदानगर में मिले 12 मरीज
- विजय नगर क्षेत्र में 22 और नंदानगर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मंगलवार को मिले हैं. विजय नगर क्षेत्र में मिले मरीजों में स्कीम-74 और स्कीम-114 इलाके शामिल हैं.

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. शहर के विजय नगर क्षेत्र में 22 और नंदानगर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मंगलवार को मिले हैं. विजय नगर क्षेत्र में मिले मरीजों में स्कीम- 74 और स्कीम- 114 इलाके शामिल हैं. इसके अलावा शहर और आसपास के चार नए क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है. वहां 10 संक्रमित मरीज मिले हैं.
इन इलाकों में कोरोना तेजी के साथ फैला है. उनमें बीसीएम विस्टा और पारसी कॉलोनी में चार-चार, श्री बृजधाम कॉलोनी और कलारिया गांव में एक-एक मरीज मिला है. पहले से संक्रमित छावनी क्षेत्र, पारसी मोहल्ला और मुराई मोहल्ला में मिलाकर नौ, खातीवाला टैंक, सुखलिया, न्यू पलासिया (सत्गुरु माया, सत्गुरु गोयल रेसीडेंसी, दर्शन रेसीडेंसी, प्रेम शांति बिल्डिंग) में सात- सात नए मरीज मिले हैं.
सड़क तैयार न होने पर हाईकोर्ट ने शासन और ठेकेदार कंपनी से मांगा जवाब
वहीं पलसीकर कॉलोनी, आरएनटी मार्ग और न्यू पुलिस लाइन से छह-छह, सुदामा नगर, यश प्राइड (एमओजी लाइंस), मनोरमागंज, सिल्वर स्प्रिंग्स, तलावली चांदा और सांघी कॉलोनी में पांच-पांच नए संक्रमित मिले हैं. साथ ही जिन इलाकों से चार-चार नए संक्रमित मरीजों का पता चला है. उनमें स्नेहलतागंज, अनूप नगर, कंचनबाग, त्रिवेणी कॉलोनी, साधु वासवानी नगर, स्कीम-136, महालक्ष्मी नगर, संगम नगर, प्रकाश नगर, गिरधर नगर (गीता भवन), गुलाब बाग कॉलोनी, श्याम नगर, श्रीराम नगर धार नाका महू, वैकुंठधाम कॉलोनी और चंद्रलोक कॉलोनी में चार-चार नए मरीज मिले हैं. वहीं 21 क्षेत्रों में तीन-तीन नए संक्रमित मिले हैं.
अन्य खबरें
हनीट्रैप केस को उजागर करने वाले इंजीनियर हरभजन सिंह ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत
इंदौर: घर जा रही महिला के गले की चेन बदमाश ने झपटी, बेसुध हुई महिला
सड़क तैयार न होने पर हाईकोर्ट ने शासन और ठेकेदार कंपनी से मांगा जवाब
मासूम बच्चों की मां का पता लगाने के लिए पुलिस ने महिलाओं के कराए DNA टेस्ट