कोरोना संक्रमण: इंदौर में मिले 187 मरीज, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में हुई 12 मौतें

Smart News Team, Last updated: Thu, 27th Aug 2020, 7:54 AM IST
  • इंदौर में बुधवार को 187 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 11,860 हुई कुल संक्रमितों की संख्या. इंदौर में तीन मरीजों के मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 371 पर पहुँचा. वहीं मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12 की मौत.
थर्मल स्क्रीनिंग करता डॉक्टर

इंदौर सहित मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1064 नए मामले सामने आए जिसके बाद अब मध्यप्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 56,864 तक पहुंच गई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है. इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,282 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 187 कोरोना पॉजिटिव मिले और इनकी संख्या अब बढ़कर 11860 हो गई. यहां तीन मरीजों की हुई मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा अब बढ़कर 371 हो गया.

एमपी के एक स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, ''पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल, दमोह व जबलपुर में दो-दो, और ग्वालियर, मुरैना, सागर, विदिशा, छतरपुर, होशंगाबाद, सतना एवं हरदा में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है." उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 371 मौत इंदौर में हुई हैं. इसके अलावा भोपाल में 266, उज्जैन में 78, सागर में 47, जबलपुर में 69, ग्वालियर में 37, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21, एवं खरगोन में 25 लोगों ने कोरोना से जान गँवाई है. शेष मौतें अन्य जिलों में हुई हैं."

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना के सबसे अधिक 187 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 129, ग्वालियर में 102, जबलपुर में 117, शिवपुरी में 44, खरगोन में 33, एवं सागर में 35 नए मामले आए. प्रदेश में कुल 56,864 संक्रमितों में से अब तक 43,246 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 12,336 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है."

इंदौर में अभी तक 8290 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके हैं और वर्तमान में यहां 3199 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं भोपाल जिले में 129 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए और इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आकड़ा अब 9670 हो गया है. इस महामारी से जिले में अब तक 266 लोगों की मौत हो गई है. भोपाल में अब तक विभिन्न अस्पतालों से 7855 मरीज कोरोना को जंग जीत कर घर जा चुके हैं वहीं शेष 1549 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें