इंदौर पुलिस पर पथराव के बाद से छीनी गई इंसास राइफल बरामद, एक डकैत भी गिरफ्तार
- इंदौर पुलिस के ऊपर पथराव होने के बाद छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही इंदौर पुलिस ने एक डकैत को भी गिरफ्तार भी किया है। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके बारे में पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) राकेश गुप्ता ने जानकारी दी.

इंदौर (भाषा). इंदौर में पुलिस दल के ऊपर पथराव के बाद छीनी गई इंसास राइफल बरामद कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने डकैत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसकी जानकरी पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) राकेश गुप्ता ने संवाददाताओं से बात करते हुए दी. उन्होंने बताया कि अलीराजपुर जिले से गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकेश (20) के रूप में हुई है और पुलिस की इंसास राइफल उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि आकेश डकैतों के उस गिरोह का सदस्य है जिसने छह जनवरी की रात बड़गोंदा थाना क्षेत्र में पुलिस दल से सामना होने पर पथराव कर एक आरक्षक से इंसास राइफल छीन ली थी. गुप्ता ने बताया कि पुलिस दल से छीनी गई इंसास राइफल में हालांकि गोलियां नहीं थीं. लेकिन हमें आशंका थी कि यह हथियार गलत हाथों में पड़ सकता है. इसलिए हम इसे जल्द से जल्द बरामद कर लेना चाहते थे.
स्कूल परिसर में जुआरियों के साथ पत्ते फेंटते कैमरे में कैद हुए प्रिंसिपल और हेडमास्टर, सस्पेंड
उन्होंने बताया कि गिरोह ने वारदात वाली रात एक घर में घुसकर डकैती के प्रयास के दौरान एक निजी सुरक्षा गार्ड को काबू में करते हुए उससे एयरगन भी छीन ली थी, हालांकि पुलिस दल से सामना होने पर गिरोह के सदस्य एयरगन मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे. गुप्ता ने बताया कि अभियोजन की गुजारिश पर एक स्थानीय अदालत ने गिरोह के गिरफ्तार सदस्य आकेश को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
इंदौर पहुंची सारा अली खान, मां अमृता सिंह के साथ किए खजराना गणेश मंदिर के दर्शन
इंदौर के बिल्डर की हवस भरी दुनिया, फार्म हाउस पर न्यूड पार्टियां, सेक्स टॉयज मिले
Video: इंदौर में हुआ तंदूरी डबल चीज गोलगप्पे का अविष्कार, भिड़े फूड लवर्स
इंदौर में निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया