इंदौर: गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, पुलिस को हत्या का शक
- इंदौर के हतोद थाना क्षेत्र में वहां के खेत में एक खून से सनी लाश मिली जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने फिलहाल हत्या का शक जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंदौर: इंदौर के एक क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब वहां के खेत में एक खून से सनी लाश मिली. ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला हातोद थाना क्षेत्र का है. जहां गेहूं के खेत में खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान जीवन चौधरी निवासी हातोद के रूप में हुई है. जिसे देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि अज्ञात मर्डरर द्वारा गला रेतकर युवक की हत्या की गई और फिर शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए.
पूरा मामला हतोद थाना क्षेत्र का है, जहा गेहूं के खेत में एक युवक के खून से लथपथ शव की पुलिस को जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान जीवन चौधरी निवासी गांव हातोद के रूप में की है.
इंदौर: एमवाय अस्पताल की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे लोग, कोई हताहत नहीं
युवक का गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात पुलिस द्वारा की जा रही है. संभवत हत्या पुरानी रंजिश के चलते होना बताई जा रही है.
अन्य खबरें
इंदौर : घर में छिपकर ज़हरीली शराब बनाने वाले कारखाने को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर : एडवाइजरी के नाम पर पुलिसकर्मी को लगाई लाखों की चपत
इंदौर: शादी के बाद मांगी थी ऑडी, मांग न पूरी होने पर पति ने दिया तीन तलाक
सीए के घर डकैती से पहले कारोबारी के घर भी मारा था हाथ, 30 लाख लेकर हुए फरार