इंदौर: तिंछा फॉल हादसे में दूसरे छात्र का शव बरामद, 25 फीट की गहराई में था फंसा
- इंदौर में मुहाड़ी घाटी के कुंड में दो छात्र नहाने के लिए उतरे थे, जो कि डूब गए. इनमें से एक छात्र के शव को जहां रात को ही ढूंढ निकाला गया तो वहीं दूसरे छात्र का शव 22 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मिला.

इंदौर. इंदौर के तिंछा फॉल में डूबे दूसरे छात्र का शव गोताखोरों ने करीब 22 घंटे की सर्चिंग के बाद ढूंढ निकाला. छात्र का शव 2 फीट गहरे पानी में चट्टानों के बीच फंस गया था, जिसे गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से ढूंढ निकाला. बताया जा रहा है कि टीम ने इससे पहले एक और छात्र का शव गुरुवार की रात को ही ढूंढ निकाला था. वहीं, अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बीच में ही रोकना पड़ा, जिसके बाद एसडीआरएप की टीम ने एक बार फइर से सुबह सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की.
बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि यहां 8 बाइक पर कई छात्र-छात्राएं एक साथ पिकनिक मनाने के लिए आए थे. लेकिन छात्रों की कुल संख्या क्या थी, इसे लेकर अभी भी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ही कुछ छात्राएं घटनास्थल से जंगल में भटक गई थीं, जिन्हें अंधेरा घिरने के बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला था. बताया जा रहा है कि सभी छात्र और छात्राएं सिमरोल क्षेत्र में स्थित वॉटरफॉल के पास पिकनिक मनाने के लिए आए थे.
इंदौर: डेली कलेक्शन कर्मियों से 1.55 लाख रुपए की लूट, एक को चाकू गोदकर किया घायल
इनमें शामिल दो छात्र खुड़ैल थाना क्षेत्र के पास स्थित मुहाड़ी घाटी के कुंड में नहाने के लिए उतरे. उन छात्रों का नाम हर्ष और वीरेंद्र है. दोनों ही नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए. उन्हें डूबता देख उनके साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. ऐसे में मामले की सूचना उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दी, जिससे वहां मौके पर एसडीआरएप की टीम भी पहुंच गई. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से लापता छात्रों को ढूंढना शुरू कर दिया था और रात में ही वीरेंद्र का शव ढूंढ निकाला था. जबकि हर्ष का शव उन्होंने 22 घंटे बाद ढूंढ निकाला.
अन्य खबरें
इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर के पास से जब्त की 10 लाख की ड्रग्स
इंदौर में यूरेनियम की तस्करी, STF ने चार 4 लोगों को किया गिरफ्तार
इंदौर में 75 सालों में दूसरी बार रंग पंचमी पर नहीं निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा
इंदौर में कोरोना की वापसी, शादी में 50% तो शवयात्रा में शामिल होंगे इतने लोग