देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में इस दिन हो सकता है CET एग्जाम, जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू
- देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में 2021 के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्दी शुरू होगा रजिस्ट्रेशन.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा साल 2021 कॉमन इंट्रेंस टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो रही है. जल्दी ही यूनिवर्सिटी में सीईटी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा एजेंसी और यूनिवर्सिटी की बैठक में परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई जिसके बाद परीक्षा की तारीख को लेकर निर्णय लिया गया है.
इस बैठक में यूनिवर्सिटी ने परीक्षा एजेंसी को 28 और 29 जुलाई की तारीख बताई जिसपर हामी भर दी गई है. हालांकि इस विषय पर अभी तक यूनिवर्सिटी की तरफ से साफ निर्देश नहीं दिए गए हैं. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सीईटी एग्जाम के लिए जल्दी ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इंदौर में श्मशान घाट पर अस्थियों की अदला-बदली पर विवाद, पुलिस ने कराया शांत
अगले कुछ दिनों में प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद स्टूडेंट्स अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. इस वक्त यूनिवर्सिटी में परीक्षा से जुड़े सभी नियमों पर काम किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में कुल 33 कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है. इस साल 2165 सीटों पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा.
इंदौर: बेवजह घूमने वालों पर अनूठी कार्रवाई, टेस्ट के बाद भेजा जा रहा अस्थायी जेल
कोरोना की वजह से परिस्थिती में बदलाव आ गए हैं जिसकी वजह से परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इस बात पर भी परीक्षा एजेंसी और यूनिवर्सिटी के बीच चर्चा की गई. बता दें कि परीक्षा की तारीख को लेकर सभी विभागों से अनुमति मिल गई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले तीन-चार दिनों में सीईटी प्रवेश परीक्षा के तारीख की उद्घोषणा कर दी जाएगी.
अन्य खबरें
रानी चटर्जी और रिंकू घोष की कैटवॉक वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
रांची लॉकडाउन में ढील मिलते ही सोशल डिस्टेंसिंग गायब, सड़कों पर ट्रैफिक जाम
यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जानें फुल डिटेल्स