इंदौर में धरा गया दुबई से आया केरल निवासी, ड्रग्स की तस्करी के शक में पकड़ा लेकिन मिला...

Uttam Kumar, Last updated: Thu, 7th Oct 2021, 1:44 PM IST
  • दुबई से इंदौर आए एक यात्री को डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गहन जांच किया. लेकिन यात्री के पास से डीआरआई की टीम को सिर्फ विदेशी सिगरेट मिलने के बाद छोड़ दिया गया
दुबई से इंदौर आए एक यात्री को डीआरआई ने ड्रग्स की तस्करी की आशंका में पकड़कर गहन जांच की. फाइल फोटो. 

इंदौर. दुबई से इंदौर आए एक यात्री को डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गहन जांच किया. लेकिन डीआरआई टीम को निराशा हांथ लगी. यात्री के पास से डीआरआई की टीम को सिर्फ विदेशी सिगरेट मिला. डीआरआई की टीम ने यात्री को कस्टम विभाग को सौंप दिया. कस्टम विभाग ने यात्री से कस्टम ड्यूटी बसुलने के बाद छोड़ दिया.  

दरअसल केरल निवासी दुबई से बुधवार रात इंदौर पहुंचा था. डीआरआई टीम को सूचना मिली थी कि केरल निवासी यात्री मादक पदार्थ की तस्करी करता है और उसके पास ड्रग्स है. जिसकी तस्करी इंदौर में होना है. केरल के यात्री का इंदौर में उतरने के कारण डीआरआई टीम को उस यात्री के ऊपर और शंका गहरा गई. बुधवार को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस यात्री को उतरते ही डीआरआई ने अपने कब्जे में लेकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी. यात्री को पूछताछ के बाद मेडिकल जांच के लिए लिए एयरपोर्ट से अस्पताल ले जाया गया.

हेलो मैं आईजी भोपाल बोल रहा हूं, ऑपरेशन के लिए इस खाते में जमा करवा दो 20 हजार रुपये

डीआरआई टीम को जांच के दौरान यात्री के शरीर में तो कुछ नही मिला. लेकिन यात्री के बैग विदेशी सिगरेट मिला. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने यात्री को कस्टम विभाग को सौंप दिया. कस्टम विभाग ने सिगरेट के पैकेट की मात्रा ज्यादा होने के कारण उसे कमर्शियल मात्रा करार दिया. कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए यात्री से इस पे लगने वाली कस्टम ड्यूटी वसूल कर यात्री को वापस छोड़ दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें