MP में राम मंदिर की मूर्ति को युवक ने नशे की हालत में पहुंचाया नुकसान, फिर लोगों को...
- इंदौर के सियागंज स्थित राम मंदिर में युवक ने नशे की हालत में मूर्ति को गले लगा लिया. जिसके कारण मूर्ति को नुकसान पहुंच गया. इसके बाद मंदिर के बाहर जमा लोगों से युवक बहस करने लगा. लोगों को बहस में उलझा कर आरोपी युवक फरार हो गया.

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को कथित तौक पर एक युवक ने नशे की हालत में राम मंदिर की मूर्ति तोड़ दी. इंदौर के सियागंज स्थित राम मंदिर की घटना बताई जा रही है. बताया गया कि नशे में युवक ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया उसके बाद कई लोग वहां जमा हो गए तो युवक उनसे बहस करने लगा. मंदिर को नुकसान पहुंचने से जमा हुए लोगों को बहस में उलझाने के बाद युवक वहां से फरार हो गया. घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि मूर्ति की उंगली टूट गई है.
इंदौर पुलिस के अनुसार कि शनिवार को सियागंज स्थित राम मंदिर में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में मूर्ति को गले लगा लिया. जिसके कारण मूर्ति को नुकसान पहुंचा. पुलिस अधिकारी ने चश्मदीदों के बयान के अनुसार बताया कि जब मूर्ति को नुकसान पहुंचा तो युवक लोगों से बहस करने लगा और फिर उसके बाद वहां से भाग निकला. पुलिस ने बताया कि धर्म और अन्य अपराधों के आधार पर विभिन्न समूहों में तनावपूर्ण स्थिति को बढ़ावा देने के आरोप में युवक पर केस दर्ज कर लिया गया है. इसी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इंदौर की खजराना गणेश मंदिर में बनेगा देश का दूसरा गणेश संग्रहालय, ऐसी है तैयारी
मध्य प्रदेश के धार जिले में भी इसी तरह की घटना कुछ समय पहले हुई थी जिसमें एक युवक ने नशे की हालत भगवान शिव की मूर्ति को नुकसान पहुंचा दिया था. जिसके बाद वहां स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस ने व्यक्ति को 24 घंटे में पकड़ लिया था. जिसके बाद व्यक्ति ने घटना के बारे में पुलिस के सामने कबूल कर लिया था.
अन्य खबरें
राम मंदिर में दान के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी, शातिरों ने ऐसे किया फर्जीवाड़ा