वाराणसी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बोरे में रखकर बेच रहा था शराब, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- वाराणसी में एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियों में एक व्यक्ति बोरे से शराब निकालकर बेचता नजर आ रहा है. वीडियों में दावा किया जा रहा है कि रोहनिया और लंका थाने क्षेत्र में बंदी के दौरान दोगुने पैसे पर शराब बेच रहा है.
_1622787059873_1622787077802.jpeg)
वाराणसी: कोरोना कर्फ्यू में वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में दावा किया गया है कि लॉकडाउन होने के बाद भी एक देसी शराब का दुकानदार बोरे में रखकर शराब को दोगुने दामों पर बेच रहा है. वीडियो रोहनिया और लंका थाने बार्डर पर स्थित मुड़ादेव त्रिमुहानी का बताया जा रहा हैं. वीडियों के सत्यापन की पुष्टि नहीं हो सकी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियों में एक युवक पैसे लेकर एक अन्य व्यक्ति को कुछ सामान देता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवाज आ रही है. बैकग्राउंड वाला व्यक्ति बता रहा है कि बोरो से शराब निकाल कर देने वाला व्यक्ति का नाम संतोष है. वीडियो वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि शराब के लिए संतोष दोगुना पैसा वसूल रहा है.
सपा MP का बेतुका बयान- कोरोना का खत्मा चाहते हो तो अल्लाह से माफी मांगो
कोरोना काल में बंदी के कारण राज्य में सभी शराब के ठेके बंद है. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद यूपी के ज्यातार जिलों को खोल दिया गया है. यूपी सरकार ने 600 कोरोना केस से कम वाले जिलों को खोलने को खुलते हुए सुबह सात बजे से शाम सात बजे के कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है. शनिवार और रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेंगा.
अन्य खबरें
वाराणसी: मीटिंग कर रहे थे CM योगी, पास में महिला से छिन गई थी चैन, अब तीन अरेस्ट
वाराणसी कैंट के होटल में रेव पार्टी, दो कमरे बुक करके दर्जनों लोगों को जुटाया
वाराणसी में आठ आंख, चार मुंह और चार नाक के साथ पैदा हुआ बच्चा, देखने पहुंचे लोग
वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर आंधी बारिश का असर, गाड़ियों का आवागमन कम