इंदौर: शुरू हुआ 'ईट राइट चैलेंज', बच्चों को दिया जाएगा स्वच्छ और पौष्टिक भोजन
- इंदौर और मध्यप्रदेश के कई जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब 'ईट राइट चैलेंज' शुरू किया गया है. इस चैलेंज के कारण ही स्कूलों में अब बच्चे पित्जा-बर्गर की जगह स्वच्छ और पौष्टिक भोजन खाएंगे.

इंदौर और मध्यप्रदेश के कई जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब 'ईट राइट चैलेंज' शुरू किया गया है. इस चैलेंज के कारण ही स्कूलों में अब बच्चे पित्जा-बर्गर की जगह स्वच्छ और पौष्टिक भोजन खाएंगे. केवल मध्यप्रेश ही नहीं, बल्कि देश के 150 जिलों में ईट राइट चैलेंज की शुरुआत की गई है. वहीं, इसमें मध्यप्रदेश के इंदौर के साथ-साथ भोपाल, उज्जैन, सागर, सतना, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और शहडोल जिले भी शामिल हैं.
देश के 150 जिलों में चलाए जाने वाला यह चैलेंज भारतीय खाद्य सुरक्षा संस्था व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस चैलेंज में रैंकिंग के लिए 13 अलग-अलग मानक तय किए हैं, जिसके अंक भी तय हुए हैं. इन अंकों को हासिल करने के लिए इन मानकों में एक तय लक्ष्य प्राप्त करना आवश्यक है. जैसे ईट राइट में 31 मार्च तक 25 स्कूल जोड़ने पर न्यूनतम अंक दो और सौ को जोड़ने पर अधिकतम पांच अंक दिए जाएंगे.
कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, मामले के बाद 10 कैदी दूसरी जेलों में ट्रांसफर
इस अभियान के तहत अभई तक 35 हजार, 295 लाइसेंस पंजीकृत किये जा चुके हैं. हाल ही में इसमें 23 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भई हुई है. खास बात तो यह है कि अभियान से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. अभी तक करीब दो हजार लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से 661 लोगों को ट्रेन किया जा चुका है. स्कूलों के अलावा इस अभियान के तहत आईआईटी, आईआईएम के साथ-साथ बड़े स्कूल कैंपस और अन्य संस्थानों को भी जोड़ा जा रहा है.
अन्य खबरें
कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, मामले के बाद 10 कैदी दूसरी जेलों में ट्रांसफर
इंदौर बना ड्रग्स का क्रॉसिंग प्वॉइंट,तस्करी के लिए रेल, बस और निजी वाहन का उपयोग
पेट्रोल डीजल आज 8 फरवरी का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम
इंदौर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी मंडी थोक रेट